
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के बजट की तारीख तय हो गई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 11 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश करेगी। कहा जा रहा है कि, इस बजट में आम लोगों के लिए कई खास प्रावधान होंगे। यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में होंगे, जिसे योगी सरकार निश्चित रूप से ध्यान में रखेगी। वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि, विधानसभा का बजट सत्र 9 फरवरी से शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने 11 दिन के धरने के बाद माघ मेला छोड़ा, योगी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
सुरेश खन्ना ने बताया कि, 2026-27 का वित्तीय बजट 11 फरवरी को पेश किया जाएगा। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी। सुरेश खन्ना ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को यह अहम जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि 10 फरवरी को दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
विधानसभा चुनावों से पहले तोहफों की उम्मीद

गौरतलब है कि, इस चुनावी साल में जनता को योगी सरकार से काफी उम्मीदें हैं। उत्तर प्रदेश के युवा विकास योजनाओं और रोजगार के अवसरों पर पैनी नजर रखे हुए हैं, इसलिए, अटकलें लगाई जा रही हैं कि 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले जनता को लुभाने के लिए बड़े तोहफों की घोषणा की जा सकती है।
क्या बजट में बढ़ोतरी होगी?
बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में ₹8.08 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। यह पिछले साल के मुकाबले 9.8 प्रतिशत ज्यादा था। पिछले साल के बजट में योगी सरकार ने तकनीकी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और कई अन्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया था। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए, यूपी सरकार इस बार अपना अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश कर सकती है।
सरकार का ध्यान शिक्षा और रोजगार पर

विकास के साथ-साथ, इस बार यूपी सरकार के बजट में शिक्षा और रोजगार पर ज्यादा ध्यान दिया जा सकता है। सरकार सबसे ज्यादा युवाओं पर ध्यान दे सकती है। युवा और छात्र समुदाय पहले से ही UGC कानून को लेकर नाराजगी दिखा रहे हैं। ऐसे में सरकार उन्हें लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर सकती है।
यूपी सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष में शिक्षा के लिए ₹1,06,360 करोड़ का बजट आवंटित किया था। सरकार ने 92,000 नई सरकारी नौकरियों के सृजन की भी घोषणा की थी। सरकार इस संबंध में और जानकारी दे सकती है और नई घोषणाएं भी कर सकती है।
इसे भी पढ़ें- फरवरी से यूपी में टीबी पर करारा प्रहार, योगी सरकार शुरू करेगी 100 दिन का विशेष सघन रोगी खोज अभियान



