रिलायंस फाउंडेशन की स्किलिंग पहल से 1.8 लाख युवाओं को रोज़गार मिला

मुंबई में ‘21वीं सदी के स्किल्स कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन

• रिलायंस फाउंडेशन भारत के 28 राज्यों में युवाओं को बना रहा सशक्त 

 

मुंबई। रिलायंस फाउंडेशन ने अपनी स्किलिंग पहलों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जिसमें 3 लाख से ज़्यादा युवाओं को स्किल्स ट्रेनिंग और 1.8 लाख से ज़्यादा युवाओं को रोज़गार दिया गया है। फाउंडेशन अब तक 12 लाख से ज़्यादा लोगों तक पहुंच चुका है।

इसे भी पढ़ें- रिलायंस फाउंडेशन को अवॉर्ड; नीता अंबानी बोलीं “2036 ओलंपिक भारत का सपना”

सम्मानित हुए युवा 

रिलायंस फाउंडेशन स्किलिंग

यह जानकारी मुंबई में आयोजित 21वीं सदी के स्किल्स कॉन्फ्रेंस में साझा की गई। इस कॉन्फ्रेंस में सरकारी अधिकारी, उद्योग प्रतिनिधि, स्किलिंग विशेषज्ञ और युवा शामिल हुए। चर्चा भविष्य की नौकरियों, काम के बदलते स्वरूप और युवाओं को रोज़गार के लिए तैयार करने पर केंद्रित थी। रिलायंस फाउंडेशन की स्किलिंग पहलों से जुड़े देश भर के 40 युवाओं को उनके सफल करियर के लिए सम्मानित भी किया गया।

महाराष्ट्र सरकार के व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशक माधवी सर देशमुख ने कहा, “आज सिर्फ़ डिग्री ही मायने नहीं रखती, बल्कि काम करने की क्षमता भी मायने रखती है। भविष्य के लिए एक मज़बूत कार्यबल बनाने में सरकार और निजी क्षेत्र के बीच साझेदारी महत्वपूर्ण है।”

बेहतर करियर का रास्ता दिखाना है मकसद

रिलायंस फाउंडेशन में स्किलिंग और रोज़गार कार्यक्रमों की प्रमुख नूपुर बहल ने कहा, “जब युवाओं को सही स्किल्स और रोज़गार के अवसर मिलते हैं, तो देश प्रगति करता है। हमारा प्रयास युवाओं को ट्रेनिंग और बेहतर करियर का रास्ता दिखाना है।”

NSDC के CEO अरुणकुमार पिल्लई ने कहा, “रिलायंस फाउंडेशन के साथ हमारे सहयोग से, हज़ारों युवाओं को उद्योग-संबंधी स्किल्स मिली हैं, जिससे उन्हें नौकरियां पाने में मदद मिली है।”

28 राज्यों मे चल रहा स्किलिंग कार्यक्रम 

रिलायंस फाउंडेशन का स्किलिंग कार्यक्रम देश के 28 राज्यों में चल रहा है। यह विशेष रूप से उन युवाओं को नौकरी के बाज़ार के लिए तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करता है जो शिक्षा, रोज़गार या ट्रेनिंग में नहीं हैं। युवाओं को कम्युनिकेशन, समस्या-समाधान, टीम वर्क और नई टेक्नोलॉजी से संबंधित स्किल्स सिखाई जाती हैं।

फाउंडेशन शिक्षा और रोज़गार के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए कॉलेजों, AICTE और NSDC के साथ काम कर रहा है। इसके अलावा, रिलायंस फाउंडेशन स्किल अकादमी युवाओं को सुलभ डिजिटल कोर्स और सर्टिफिकेशन प्रदान करती है। रिलायंस फाउंडेशन का लक्ष्य युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें आज की नौकरियों के साथ-साथ भविष्य की नौकरियों के लिए भी तैयार करना है।

 

इसे भी पढ़ें- रिलायंस फाउंडेशन ने 5 हजार स्नातक छात्रों को दिया तोहफा, जारी की स्कॉलरशिप की लिस्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button