अमेरिका में 6 हत्याओं का आरोपी कोर्ट में बोला- मैं निर्दोष, जज ने दिए मानसिक जांच के आदेश

वॉशिंगटन/मिसिसिपी। अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में हुई दिल दहला देने वाली सामूहिक हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। छह लोगों की हत्या के आरोपी 24 वर्षीय डैरिका एम. मूर ने अदालत में खुद को निर्दोष बताया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायाधीश ने आरोपी की मानसिक स्थिति की जांच कराने के आदेश दिए हैं।

6 लोगों की हत्या, 7 साल की बच्ची भी शामिल
यह भयावह घटना मिसिसिपी के क्ले काउंटी के ग्रामीण इलाके में हुई थी, जहां अलग-अलग स्थानों पर की गई गोलीबारी में छह लोगों की जान चली गई। मृतकों में एक सात साल की मासूम बच्ची भी शामिल थी, जिसने पूरे अमेरिका को झकझोर कर रख दिया।

11 गंभीर आरोपों में किया इनकार
‘डब्ल्यूटीवीए-टीवी’ समेत अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्ले काउंटी अदालत में पेशी के दौरान मूर ने कुल 11 संगीन आरोपों में खुद को निर्दोष बताया। इन आरोपों में हत्या, बच्चे की हत्या का प्रयास, यौन उत्पीड़न का प्रयास, सेंधमारी और वाहन चोरी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। चूंकि उस पर कैपिटल मर्डर का आरोप है, इसलिए मिसिसिपी कानून के तहत उसे जमानत मिलना संभव नहीं है।

जज ने क्यों दिए मानसिक जांच के आदेश
अदालत में आरोपी के बयान के बाद न्यायाधीश ने उसकी मानसिक स्थिति की जांच कराने का आदेश दिया। फिलहाल मूर की ओर से कोई वकील अदालत में पेश नहीं हुआ है। वहीं, जिला अटॉर्नी स्कॉट कोलम ने भी पूछताछ को लेकर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

तीन जगहों पर किया खूनी हमला
अधिकारियों के अनुसार, मूर ने एक ही रात में तीन अलग-अलग स्थानों पर हमले किए। सबसे पहले उसने अपने परिवार के मोबाइल होम में पिता ग्लेन मूर (67), भाई क्विंटन मूर (33) और चाचा विली एड गुइन्स (55) की गोली मारकर हत्या की।

इसके बाद वह अपने भाई का ट्रक चुराकर कुछ मील दूर एक रिश्तेदार के घर पहुंचा, जहां जबरन घुसकर यौन उत्पीड़न का प्रयास किया और सात वर्षीय बच्ची मिकिलिया गुइन्स को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गिरजाघर में भी बरसाईं गोलियां
इसके बाद आरोपी एक छोटे गिरजाघर ‘एपोस्टोलिक चर्च ऑफ द लॉर्ड जीसस’ पहुंचा, जहां उसने पादरी बैरी ब्रैडली और उनके भाई सैमुअल ब्रैडली की हत्या कर दी और उनकी गाड़ी चुरा ली।

हमले के पीछे मकसद अब भी रहस्य
क्ले काउंटी के शेरिफ एडी स्कॉट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सबूतों और गवाहों से साफ है कि मूर ही इस वारदात का एकमात्र आरोपी है। किसी अन्य व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने स्थानीय, राज्य और संघीय एजेंसियों की मदद से उसे एक चेकपॉइंट से गिरफ्तार किया था। फिलहाल इस खौफनाक वारदात के पीछे के मकसद की जांच जारी है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...