धर्मशाला। कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण के बीच मंगलवार को एक मौत के साथ कोरोना संक्रमण के 06 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 06 ही कोरोना संक्रमित लोगों ने कोरोना को मात दी है।
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर रैली हिंसा के आरोपियों पर टूटा अदालत का कहर, दे दिया बड़ा झटका

कांगड़ा: जिला में एक मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 203 पंहुच गया है। वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले छह लोगों मंे दो लोग धर्मशाला के खनियारा और सकोह से हैं जबकि एक युवती मटौर कांगड़ा, लदरौर कलां से एक व्यक्ति, एफडी अस्पताल से एक व्यक्ति तथा एक महिला नूरपुर से है।
कांगड़ा: उधर जिला में कोरोना के 06 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 8207 पंहुच गया है। जिला में 57 सक्रिय मरीज रह गए हैं जबकि 203 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine