लखनऊ। राज्य सभा में कृषि से जुड़े तीसरे बिल के पास होने पर बोले निलंबित आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का कहना है कि निलंबन ताउम्र कर दीजिये लेकिन यह कृषि बिल वापस लीजिए और किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने का अधिकार दीजिये।
हमारा निलंबन कोई मुद्दा नही,किसानों को हक़ दिलाने के लिए ज़िन्दगी भर निलंबित रहने को तैयार हूँ। मोदी जी बिना वोटिंग के गैरसंवैधानिक ढंग से पास किये गए इस काले कानून को वापस लो। हिम्मत है तो वोटिंग कराकर दिखाओ।👇 #FarmBill2020https://t.co/w3OfkpUB6ppic.twitter.com/bItp1k3WAQ