आपके पास भी है 2000 रुपए का नोट, जानिए बैंक में नोट बदलने का पूरा सिस्टम

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को एक अहम फैसला लेते हुए कहा कि 2000 रुपए के नोट को चलन से वापस लिया जाएगा। हालांकि आदेश में कहा गया है कि 2000 रुपए का नोट वैध मुद्रा बना रहेगा।

इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों को सलाह दी है कि वो 2000 रुपए का नोट जारी करना तत्काल रोक दें। ऐसे में हर किसी के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। पहला सवाल यही कि 2000 रुपए के नोट को लेकर आरबीआई के आदेश का आखिर क्या मतलब है? और अगर हमारे पास 2000 रुपए का नोट है तो हम क्या करें। आइए आपको आपके सारे सवालों के जवाब देते हैं।

किसी भी बैंक में जाकर बदल सकते हैं नोट

आरबीआई ने जो आदेश जारी किया है, उसमें साफ तौर पर बताया गया है कि 2000 रुपए का नोट वैध मुद्रा बना रहेगा। केवल उसे चलन से बाहर किया जा रहा है। अगर आपके पास 2000 रुपए का नोट है, तो वो पूरी तरह से वैध है और आप उसे किसी भी बैंक में जाकर बदल सकते हैं।

नोट बदलने की क्या हैं शर्तें?

हालांकि, एक बार में केवल 10 नोट यानी 20 हजार रुपए ही बदले जाएंगे। नोट बदलने की प्रक्रिया 23 मई 2023 से शुरू होगी और 30 सितंबर 2023 तक आप अपने नोट बदल सकते हैं। यानी आपके पास 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए पूरे चार महीने का समय होगा।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन हुए गिरफ्तार..? सोशल मीडिया पर खुद किया खुलासा

2000 रुपए का नोट क्या अभी चलता रहेगा?

आरबीआई के आदेश के मुताबिक, फिलहाल 2000 रुपए के नोट का इस्तेमाल हो सकता है। यानी आप 2000 रुपए के नोट से अभी खरीदारी कर सकते हैं और भुगतान के रूप में ले भी सकते हैं। लेकिन, 30 सितंबर 2023 से पहले आपको 2000 रुपए का नोट बैंक में बदलना होगा।