योगी सरकार आज पेश करेगी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट, जानें इस बार क्या होगा खास

योगी आदित्यनाथ सरकार बुधवार को उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी। इस बजट में बुनियादी ढांचे के विकास, स्वास्थ्य क्षेत्र और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किए जाने की संभावना है।

आवंटन करते समय, सरकार अपने 1 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को भी ध्यान में रखेगी। यह राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का लगातार सातवां बजट होगा। वहीं, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना राज्य विधानसभा में अपना चौथा बजट पेश करेंगे। आज 11 बजे सुरेश खन्ना विधानसभा में बजट पेश करेंगे।

यह भी पढ़ें: तुर्की से लौटी टीम ने PM को बताए प्राउड मूमेंटः उसने मेरे हाथों को चूमते हुए कहा- हमारी पीढ़ियां आपके देश को याद रखेंगी

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, बजट में 8-10 फीसदी तक वृद्धि की संभावना है और इसके लगभग 7 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। यह पिछले बजट की तुलना में 50,000 करोड़ रुपये अधिक होगा। पिछला बजट 6.48 लाख करोड़ रुपये था। यूपी सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा।