बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार ने कुछ महीनों पहले ही कोरोना वायरस महामारी की वजह से अपनी फिल्मों की शूटिंग बंद कर दी थी। अक्षय कुमार रामसेतु की शूटिंग शुरू कर चुके और जल्द ही कुछ नई फिल्मों की शुरुआत करने वाले थे लेकिन कोरोना ने उनकी पूरी प्लानिंग ही खराब कर दी। अगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अक्की दोबारा अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके चलते फिल्मों की शूटिंग भी दोबारा शुरू हो जाएगी।

इस समय खबरें आ रही हैं कि यामी गौतम को अक्षय कुमार की 100 करोड़ी फिल्म में एंट्री मिल सकती है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की ओह माई गॉड 2 की कास्टिंग इन दिनों जोर-शोर से हो रही है। बीते दिन ही खबर आई थी कि इसमें पंकज त्रिपाठी लीड रोक करते दिखाई देंगे और अक्षय कुमार का एक्सटेंडेड कैमियो होगा। पंकज त्रिपाठी के बाद ओह माई गॉड में अदाकारा यामी गौतम की एंट्री हो गई है। यामी गौतम पहली बार अक्षय कुमार की फिल्म में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: यूपी बीजेपी के टि्वटर हैंडल से गायब पीएम मोदी की फोटो, विपक्ष ने खड़ा किया नया बखेड़ा
यामी गौतम पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी शादी की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। यामी गौतम ने हाल में ही डायरेक्टर आदित्य धर के साथ शादी रचाई है। यामी गौतम और आदित्य धर ने केवल परिवारजनों के सामने ही सात फेरे लेकर एक-दूसरे को पति-पत्नी माना और जन्म-जन्म के बंधन में बंध गए। यामी गौतम और आदित्य धर की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine