ना तब खत्म कर पाए ना आगे कर पाएंगे, देवेंद्र फडणवीस की उद्धव ठाकरे को सीधी चुनौती

सियासत में कौन किसके करीब आ जाए और कब दूर चला जाए कह पाना मुश्किल होता है। जरूरत के मुताबिक समीकरण बदलते रहते हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की जोड़ी को अटूट माना जाता था। लेकिन सीएम की कुर्सी के लिए इस तरह टकराव हुआ कि उद्धव ठाकरे एनसीपी और कांग्रेस के साथ जा मिले जिनकी विचारधारा में जमीन और आसमान का अंतर था।

ये बात अलग है कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार ना सिर्फ सत्ता से बाहर है बल्कि शिवसेना पर हक किसका इसके लिए अदालत में लड़ाई हो रही है। इन सबके बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडवीस ने इतनी तीखी बात कही कि जिसका कल्पना उद्धव ठाकरे ने भी शायह ही की हो।

अभी इतने दिन जेल में रहेंगे पार्थ चटर्जी, CBI की स्पेशल कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

पीएम का फोटो दिखा कर सत्ता में आए लेकिन..

देवेंद्र फडणवीस ने 2019 का हवाला देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो दिखा कर आप सत्ता में आए।लेकिन पीठ में छूरा भोंक कर एनसीपी और कांग्रेस से जा मिले। आपने इन दोनों दलों के साथ मिलकर मुझे खत्म करने की भरपूर कोशिश की। हालांकि आप मेरा नुकसान ना तब कर सके और ना आगे कर पाएंगे।