अयोध्या पहुंचे आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, लगाया योगी सरकार पर बड़ा आरोप

अयोध्या। अयोध्या पहुंचे आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी में जातियों की नहीं जनता की सरकार चाहिये। उन्होंने यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया। यहां सदस्यता का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि हर सीट पर प्रत्याशी उतारेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास मॉडल को लेकर यूपी में भी गांव की पंचायत पर भी कब्जा करेगी आम आदमी पार्टी।
आप सांसद का आरोप है कि पीएम मोदी के बताए रास्ते पर सीएम योगी चल रहे हैं। कोविड 19 आपदा को अवसर में बदलकर कोरोना राहत पैकेज के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं। रोजाना हो रही हत्या बलात्कार, लूट, डकैती व यौन हिंसा की घटनाएं। यूपी में जंगलराज कायम है। उनका आरोप है कि सरकार जातिवादी है। योगी सरकार की नाकामी का सबूत, अपराधियों के साथ खड़ी है। बलिया इसका उदाहरण है। योगी सरकार चाहे हाथरस हो या बलिया हर जगह बीजेपी के नेताओं ने निभाई है नकारात्मक भूमिका। भाजपा सरकार को अब यूपी की जनता उखाड़ फेंकेगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine