‘जहां-जहां केजरीवाल, वहां-वहां भ्रष्टाचार’, भाजपा बोली- क्या खुद को कानून से ऊपर समझते हैं दिल्ली के सीएम?

दिल्ली में कथित डीटीसी बस घोटाले को लेकर अब भाजपा अरविंद केजरीवाल की सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला किया गया। भाजपा ने साफ तौर पर कहा है कि अरविंद केजरीवाल और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि आप कट्टर ईमानदार होने का दावा कैसे कर सकते हैं? लोग समझ गए कि आप कट्टर भ्रष्ट हैं। डीटीसी बसों की खरीद में अनियमितताओं पर भाजपा नेता ने दावा किया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार के दोस्त टेंडर तैयार करते हैं। भाजपा ने दावा किया कि जहां-जहां केजरीवाल है, वहां वहां भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने सवाल करते हुए केजरीवाल से पूछा कि खुद को कानून से ऊपर आप कैसे समझ सकते हैं?

भाजपा का दावा है कि केजरीवाल लगातार सत्येंद्र जैन को कट्टर इमानदार बताते रहे हैं। लेकिन सत्येंद्र जैन पिछले 3 महीने से गिरफ्तार हैं। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो भी करते हैं एक कंसल्टेंट जरूर बना देते हैं और इस कंसल्टेंट के जरिए कैसे वसूली का रूपया, ये काला धन , गुलाबी गड्डियां अरविंद केजरीवाल तक पहुंच जाएं और भ्रष्टाचार पूरा हो जाए। यही इनका काम है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी का मुख्य मुद्दा है भटका दो और सही काम को लटका दो। लेकिन आप अगर लटकाना जानते हैं तो जनता भी झटका देना जानती है। गौरव भाटिया ने साफ तौर पर कहा कि अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं। वही, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी पूरे मामले को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा।

अगर हमने ये सब करना शुरू किया तो…राहुल गांधी के टी-शर्ट पर तंज से भड़कीं महुआ मोइत्रा ने दी बीजेपी को नसीहत

आदेश गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी की सरकार स्वराज से शराब और फिर शराब से भ्रष्टाचार के सफर में इतनी डूब गई है कि वो जो भी काम करते हैं, जो भी खरीद फरोख्त होती है बिना भ्रष्टाचार के होती ही नहीं है। वहीं, भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में एक हजार बसों का टेंडर होता है और वो टेंडर में बहुत सारी अनियमितताएं होती है। बसों की खरीद में अपनी चहेती कंपनी को फेवर करने के लिए टेंडर के नियमों का उल्लंघन किया जाता है। सीवीसी की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाकर टेंडर दिया जाता है। भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा कि कहते है बस ऑर्डर ही नहीं की तो घोटाला किस बात का। अरविंद केजरीवाल आपने तो वर्क ऑर्डर भी कर दिया था यह तो भाजपा ने चोरी पकड़ ली तो अब कह रहे है हम तो ईमानदार है। पैसे का लेन देन हो चुका था।यह तो कम्प्लेंट की वजह से ऑर्डर रोकना पड़ा। ग़ज़ब लॉजिक देते हो।