बिहार में सियासत गरमायी हुई है. पिछले दिनों बड़े उलटफेर के तहत जदयू ने एनडीए (Bihar NDA) का दामन छोड़कर महागठबंधन का साथ पकड़ लिया. नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) ने मुख्यमंत्री पद पर रिकॉर्ड आठवीं बार शपथ लिया. वहीं जदयू के अचानक साथ छोड़ते ही भाजपा (Bihar BJP) अब बिहार में विपक्षी पार्टी बन गयी. इधर इस्तीफा देने से पहले नीतीश कुमार की बात देश के गृह मंत्री अमित शाह से हुइ थी. दोनों के बीच हुए बातचीत का खुलासा ललन सिंह ने किया है.
ललन सिंह ने अमित शाह के फोन को लेकर कहा…
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि भाजपा का साथ छोड़कर एनडीए से महागठबंधन में जाने के एक दिन पहले नीतीश कुमार के पास गृह मंत्री अमित शाह का फोन आया था, ये बात बिल्कुल सही है. बताया कि अमित शाह ने गठबंधन टूटने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन आया था.
गठबंधन में हो रही उथलपुथल को लेकर हुई थी बात
ललन सिंह ने बताया कि नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच गठबंधन में हो रही उथलपुथल को लेकर बात हुई थी. नीतीश कुमार ने गृह मंत्री को बताया कि अभी जदयू के विधायकों से बात हो रही है. इस दौरान बिना नाम लिये ललन सिंह ने आरसीपी सिंह पर निशाना साधा.
नीतीश कुमार ने सांसद-विधायकों के आक्रोश को लेकर कहा
ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने अमित शाह को फोन पर यह भी बताया कि वर्ष 2018 में हमने ही एक व्यक्ति को बातचीत के लिए बीच में रखा. लेकिन उन्होंने क्या-क्या किया जो पार्टी के सांसदों और विधायकों में काफी आक्रोश है. इसलिए हमने अभी पार्टी के विधायक-सांसदों को बुलाया है. उन्हें सुनकर ही कोई फैसला लेंगे. ये सभी बातें ललन सिंह ने एक न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में कही.
सुशील मोदी का बयान
गौरतलब है कि अमित शाह से फोन पर नीतीश कुमार से बात होने के मामले को भाजपा सांसद सुशील मोदी ने अलग तरीके से सामने रखा था. उन्होंने कहा था कि अमित शाह ने जब नीतीश कुमार से यह पूछा कि बिहार में गठबंधन सही तो चल रहा है तो सीएम ने सबकुछ ठीक होने की बात कही थी. भाजपा सांसद के अनुसार, नीतीश कुमार ने ललन सिंह के बयान देने वाले अंदाज की तुलना गिरिराज सिंह से की थी.