इस समय गुजरात के गोधरा में 22 साल पहले हुए रेल हादसे से प्रेरित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की खूब चर्चा हो रही है। मेकर्स के मुताबिक विक्रांत मैसी स्टारर यह फिल्म रेल हादसे की सच्चाई बताने की कोशिश है। द साबरमती रिपोर्ट को दर्शकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राजनेताओं ने पसंद किया है। अब एक भारतीय राज्य के मुख्यमंत्री ने इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। आइए जानते हैं किस राज्य में द साबरमती रिपोर्ट पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
साबरमती रिपोर्ट कर-मुक्त हुई
निर्देशक धीरज सरना की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने काफी विवाद खड़ा किया है। लेकिन एक वर्ग इस फिल्म की तारीफ कर रहा है और फिल्म के निर्माता और स्टार कास्ट की खूब तारीफ हो रही है। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने विक्रांत मैसी की फिल्म के बारे में कहा कि द साबरमती रिपोर्ट एक बेहतरीन फिल्म है और मैं इसे सिनेमाघरों में देखने जा रहा हूं। इसके साथ ही, हमारे राज्य में द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री किया जा रहा है। हमने अपने कैबिनेट नेताओं से भी इस फिल्म को देखने की अपील की है। इसे टैक्स फ्री करने का कारण यह है कि ज्यादातर लोग फिल्म देखें और मामले की सच्चाई जानें।
आपको बता दें कि जब कोई फिल्म टैक्स फ्री कर दी जाती है तो उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी बढ़ जाता है और टिकट की कम कीमतों के आधार पर दर्शक भी उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंचते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने साबरमती रिपोर्ट की प्रशंसा की थी
कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी द साबरमती रिपोर्ट देखी और अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्वीट कर फिल्म की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया कि सत्य कभी छिपता नहीं और एक दिन सामने जरूर आता है। द साबरमती रिपोर्ट में भी कुछ ऐसा ही सच देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर ओवैसी ने अखिलेश पर लगाया गंभीर आरोप, योगी-मोदी को दे डाली बड़ी चुनौती
एकता कपूर द्वारा निर्मित, द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।