प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 30 सितम्बर यानी की शनिवार को आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत संकल्प सप्ताह की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने वर्चुअल तरीके से शिक्षकों से बातचीत किया। स्मार्ट क्लास और पढाई-लिखाई व्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से संवाद के लिए बरेली जिले की एक अध्यपिका रंजना अग्रवाल का चयन किया गया। प्रधानमंत्री ने उनसे वर्चुअल तरीके से बातचीत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अध्यपिका रंजना अग्रवाल के कार्य को सराहा है। बातचीत के दौरान रंजना ने अपने पढ़ाने के तरीके के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़े, इसलिए उन्होंने मैथ्स, हिंदी, अंग्रेजी सब्जेक्ट्स के प्ले कार्ड बनवाए। स्कूल के बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई करते हैं।
बहेड़ी के प्राथमिक स्कूल शाहपुर की अध्यापिका रंजना अग्रवाल ने बताया कि उनके स्कूल में एवरेज 95% विद्यार्थी उपस्थित रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके कोशिशों की तारीफ की। बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज बरेली स्थित स्मार्ट ऑडिटोरियम में संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें लगभग 211 शिक्षकों और निपुण बच्चों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़े : आगरा न्यूज़ : दो घरों में हुई 29 लाख की चोरी, लखनऊ में ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही का घर भी हुआ साफ