चौतरफा विवादों में घिरी सैफ अली खान अभिनीत वेब सीरीज तांडव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को उत्तर प्रदेश से मुंबई पहुंची यूपी पुलिस ने तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के घर पर धावा बोला है। पुलिस ने अली अब्बास जहर के घर पर नोटिस चस्पा कर उन्हें पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।
तांडव के डायरेक्टर के घर पर पुलिस ने चस्पा की नोटिस
उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हमने उन्हें 27 जनवरी को लखनऊ में आईओ (जांच अधिकारी) के सामने पेश होने के लिए कहा है। उनका घर बंद था और कोई नहीं था, इसलिए हमने वहां नोटिस चिपका दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की चार सदस्यीय टीम जांच के सिलसिले में बुधवार को मुंबई पहुंची थी।
बता दें कि विवादास्पद वेब सीरीज ‘‘तांडव’’ के खिलाफ लखनऊ में सबसे पहले मामला दर्ज किया गया था। तांडव के खिलाफ मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी एफआईआर दर्ज की गई है। लखनऊ के थाना हजरतगंज में एक पुलिस इंस्पेक्टर की तरफ से अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशू कृष्ण मेहर और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ धारा 153A, 295, 505 (1)(b), 505(2), 469, 66, 66f, 67 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
अली अब्बास जफर के निर्देशन वाली तांडव वेब सीरीज 15 जनवरी को ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है। पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित इस वेब सीरीज में डिंपल कपाड़िया, सैफ अली खान, गौहर खान, जीशान अयूब, तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे नजर आए हैं। 9 एपिसोड वाली इस सीरीज में एक तरफ दिल्ली की सत्ता की राजनीति दिखाई गई है तो उसके समानांतर यूनिवर्सिटी पॉलिटिक्स को भी दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, अधिकारियों से साधी चुप्पी
दरअसल तांडव वेब सीरीज के पहले ही एपिसोड में एक्टर जीशान अयूब भगवान शिव के कैरेक्टर में दिखते हैं। यह यूनिवर्सिटी के थिएटर का एक सीन है, जिसमें मंच संचालक उनसे पूछता है कि भोलेनाथ कुछ करिए। रामजी के फॉलोअर्स तो लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं। इस पर जीशान अयूब कहते हैं, क्या करूं अपनी प्रोफाइल पिक चेंज कर दूं। इस पर मंच संचालक कहता है कि इससे कुछ नहीं होगा। आप कुछ अलग करिए।