वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, अधिकारियों से साधी चुप्पी

कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के प्लांट पर गुरूवार दोपहर उस वक्त भगदड़ मच गई, जब इस प्लांट के एक इमारत पर अचानक आग लग गई। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी मिली है। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां पहुंच गई और आग बुझाने का काम जारी।

सीरम इंस्टीट्यूट के अधिकारियों ने बंद किया मुंह

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, पुणे फायर ब्रिगेड के कम से कम 10 फायर-टेंडर साइट पर पहुंच चुके हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। आग कैसे लगी, अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं है।  संपर्क करने पर, सीरम इंस्टीट्यूट के एक अधिकारी ने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या आग लगने की इस घटना से कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन प्रभावित होगा।

बताया जा रहा है कि पुणे के मंजरी में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में आग लगी है। 300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने की योजना है। पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था, लेकिन अभी इस प्लांट में वैक्सीन का उत्पादन नहीं शुरू हो पाया है।

यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप चैट लीक मामला : मुश्किल में अर्नब गोस्वामी, बड़ा शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार

अभी कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का प्रोडक्शन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट से करीब एक से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित पुराने प्लांट से किया जा रहा है। इस प्लांट का निर्माण 1996 में किया गया था। यही पर कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रोडक्शन हो रहा है। कोविशिल्ड का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने की तैयारी नए प्लांट से थी, जिसका कुछ हिस्सा फिलहाल आग की चपेट में है।

आनंद रंगनाथन ने इस घटना की वीडियो को अपने ट्विटर पर साझा किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि सीरम इंस्टिट्यूट में लगी आग से हवा में बहुत धुआँ हो गया है। वह लिखते हैं, “covishield वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में बड़ी आग लगी है। आशा है कि सभी सुरक्षित हैं।”