गुजरात की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों के रुझान आ रहे है। इन रुझानों में सभी आठ सीटों पर बीजेपी का वर्चस्व ही बना हुआ है।गुजरात उपचुनाव इन आठ सीटों में से पांच के नतीजे सामने आ रहे हैं। इन सभी तीन सीटों पर बीजेपी का कमल ही खिला है। वहीँ इन पांच सीटों पर नतीजे आना बाकी है, उनपर भी बीजेपी ही जीतती नजर आ रही है।

गुजरात उपचुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी
गुजरात उपचुनाव में बीजेपी ने जिन तीन सीटों पर जीत हासिल की है उनमें अबडासा, मोरबी और करजण हैं। वहीं, अन्य पांच सीटों (धारी, कपराडा, गढ़ादा, लिम्बडी और डांग) पर भाजपा के प्रत्याशी जीत के करीब हैं। अबडासा में प्रद्युमनसिंह जाडेजा ने 36 हजार और करजण में अक्षय पटेल ने 16 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है। वहीँ मोरबी सीट से ब्रिजेश मेरजा ने कांग्रेस के जयंतीलाल जेराझभाई पटेल को 4649 सीटों से मात दी है। इसके अलावा करजण सीट पर बीजेपी के अक्षयकुमार ईश्वरभाई पटेल ने जडेजा किरीटसिंह दोलुभा को 16425 सीटों से मात दी है।
गौरतलब है कि, गुजरात उपचुनाव उन 8 सीटों पर हुए हैं, जो खाली हो गई थीं। क्योंकि जून में राज्यसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस के 8 विधायकों ने इनसे इस्तीफा दे दिया था। भाजपा की राज्यसभा सीटें कायम रखने के लिए जिन 8 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ी थी, उनमें से 5 को भाजपा ने टिकट दिए। वे सभी 5 उम्मीदवार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पर भारी पड़ गए।
यह भी पढ़ें: एमपी उपचुनाव: मंधाता सीट का नतीजा घोषित, इस पार्टी ने मारी बाजी
गुजरात में 3 नवंबर को कच्छ जिले की अबडासा, सुरेंद्रनगर की लींबडी, मोरबी की मोरबी, अमरेली की धारी, बोटाद की गढडा (सुरक्षित – अनुसूचित जाति), वडोदरा की करजण, डांग की डांग (सुरक्षित – अनुसूचित जाति) और वलसाड की कपराडा (सुरक्षित – अनुसूचित जाति), इन आठ सीटों पर वोट डाले गए थे। यहां मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के तत्कालीन विधायकों के इस्तीफे के कारण उपचुनाव कराए गए। इन सीटों पर कुल 81 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 51 निर्दलीय भी हैं। सर्वाधिक 14 उम्मीदवार लींबडी और सबसे कम चार कपराडा में हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine