एमपी उपचुनाव: मंधाता सीट का नतीजा घोषित, इस पार्टी ने मारी बाजी

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद मतगणना जारी है। अभी तक के रुझानों के मुताबिक़, यहां की शिवराज सरकार सत्ता बचाने में कामयाब रही है। सूबे की 28 सीटों में से 20 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस के खाते में मात्र 6 सीटें ही जाती नजर आ रही हैं। एक सीट बसपा जीत रही हैं। इन्ही रुझानों के बीच मंधाता सीट पर रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस सीट पर बीजेपी ने बाजी मारी है।

मंधाता सीट पर इस पार्टी ने हासिल की जीत

मध्य प्रदेश की 28 सीटों में से मंधाता सीट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। यहां से बीजेपी उम्मीदवार नारायण सिंह पटेल विधायक के रूप में चयनित किये गए हैं। नारायण पटेल को 80004 वोट मिले हैं। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उत्तमपाल सिंह 58013 वोट पाकर दूसरे स्थान पर काबिज हुए हैं। इस सीट पर नारायण सिंह पटेल को 53.33 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं। जबकि उत्तमपाल सिंह को 38.65प्रतिशत वोट मिले हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव अपडेट: वामपंथी दलों के हैरान कर देने वाले रुझान,19 सीटों से आगे..

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ शिवराज सरकार को सत्ता में बने रहने के लिए 28 सीटों में से मात्र आठ सीटों पर जीत हासिल करनी थी, जबकि बीजेपी 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए दिखाई दे रही है। नतीजों के रुझान देखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी खुश नजर आ रहे हैं और उन्होंने जनता को धन्यवाद भी बोला है।