बीते दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ताबड़तोड़ हमला करने वाले तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी ने अब अपने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उनके इस इस्तीफे को ममता सरकार को तगड़ा झटका बताया जा रहा है।
ममता सरकार पर लगाया था बड़ा आरोप
आपको बता दें कि शुभेंदु अधिकारी लगातार बगावती तेवर अपनाए हुए हैं। उन्होंने ममता कैबिनेट के परिवहन और सिंचाई मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था। बीते दिनों शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा को भी बढ़ाकर जेड प्लस कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार, उन पर खतरे की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है।
अभी बीते दिन शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना भी साधा था। उन्होंने कहा था कि वह पहले भारतीय हैं और उसके बाद बंगाली हैं।
यह भी पढ़ें: शिवसेना ने मोदी को दी सलाह, कहा- ऐसे मिनटों में ख़त्म हो जाएगा किसान आंदोलन
शुभेंदु अधिकारी का बंगाल की 40-45 सीटों पर प्रभाव माना जाता है है। शुभेंदु अधिकारी खुद दो बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं और उनके पिता शिशिर अधिकारी तमलुक और भाई दिब्येंदु अधिकारी कांथी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं। अगर अधिकारी बंधुओं ने टीएमसी छोड़ी तो पार्टी को इसका खामियाजा भुगतने की बड़ी आशंका है। क्योंकि, इनका पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम और बीरभूम के जंगलमहल के इलाके और मुस्लिम-बहुल मुर्शीदाबाद जिले अच्छा-खासा प्रभाव माना जाता है।