शिवसेना ने मोदी को दी सलाह, कहा- ऐसे मिनटों में ख़त्म हो जाएगा किसान आंदोलन

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी राजनीतिक समस्या साबित हो रही है। इसी वजह से केंद्र सरकार इस समस्या को जल्द से जल्द ख़त्म करने की कोशिश में जुटी हुई है। इसी क्रम में शिवसेना ने भी मोदी सरकार को किसान आंदोलन ख़त्म करने का एक तरीका बताया है। यह तरीका शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए बताया।

शिवसेना ने मोदी सरकार को दी सलाह

दरअसल, शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर मोदी सरकार चाहे तो हजारों की तादाद में प्रदर्शन कर रहे किसानों का यह आंदोलन मिनटों में खत्म हो सकता है।

संजय राउत ने कहा कि अगर सरकार चाहे तो किसानों के साथ आधा घंटा बैठकर इसे खत्म किया जा सकता है। राज्यसभा सांसद ने यह भी सुझाव दिया कि पांच मिनट में इसका समाधान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खुद सामने आकर हस्तक्षेप करना चाहिए।

शिवसेना नेता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री खुद दखल देते हैं तो यह 5 मिनट में आंदोलन खत्म हो जाएगा। नरेन्द्र मोदी ऐसे बड़े नेता है जिन्हें हर कोई सुनेगा। आप खुद बातचीत की शुरुआत करें और देखें कि कैसे करिश्मा होता है।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, मोदी सरकार को थमाई नोटिस

आपको बता दें कि कृषि कानूनों के के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन दिन प्रतिदिन बड़ा रूप लेता जा रहा है। पिछले तीन सप्ताह से जारी से इस आंदोलन की शुरुआत तो पंजाब के किसानों ने की थी, लेकिन अब धीरे-धीरे इस आंदोलन की आग देश के अन्य राज्यों में भी पहुंच चुकी है। इस आंदोलन के दौरान किसान मोदी सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानूनों की रद्द करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। वहीं, मोदी सरकार उन्हें मनाने की पुरजोर कोशिश में लगी है।