पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद सूबे में शुरू हुई सियासी जंग अपने अपने अंतिम पायदान पर पहुंच चुकी है। दरअसल, बंगाल चुनाव के सभी चरणों पर हुए मतदान की मतगणना जारी है। शुरूआती रुझान में जो तस्वीर सामने आ रही है, उसमें ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सूबे में जीत का हैट्रिक लगाती नजर आ रही है। हालांकि इस बार बीजेपी भी काफी उम्दा प्रदर्शन करई नजर आ रही है।
तृणमूल कांग्रेस ने बढ़ाया बहुमत से सरकार बनाने की ओर कदम
अभी तक सामने आये रुझानों के अनुसार, पश्चिम बंगाल की 294 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस 192 जबकि बीजेपी 92 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इसके अलावा 5 सीटें लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को मिलती नजर आ रही हैं।
इन रुझानों में भले ही तृणमूल कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाती नजर आ रही हो, लेकिन सूबे की सबसे वीआईपी सीट समझी जा रही नंदीग्राम सीट से तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी बीजेपी दिग्गज शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही हैं।
वहीं रुझानों को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ये रुझान है हमें परिणाम के लिए इंतजार करना चाहिए। वहीं बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये शुरुआती रुझान हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि ‘टीएमसी के गुंडो’ ने लोगों के घर जाकर धमकाया है यही कारण है कि पोस्टल बैलेट में उन्हें बढ़त मिली है।
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन की कमी को लेकर सख्त हुए सीएम योगी, अस्पतालों को दिए सख्त निर्देश
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को भारी बहुमत मिला था। राज्य की 294 विधानसभा सीटों में से टीएमसी ने 211 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस 44 सीटें जीतकर राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। पिछले चुनाव में सीपीएम 26, सीपीआई को 1, आरएसपी को 3, फॉरवर्ड ब्लॉक को 3, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा को 3 और एक सीट निर्दलीय को मिली थी। वहीं, बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी।