हिसार थर्मल पावर प्लांट में काम करते समय रविवार देर रात बैल्ट पुली के नीचे दबने से 24 वर्ष के कर्मचारी रिंकू की मौत हो गई। मृतक खेड़ी लोहचब गांव का निवासी था। इस दर्दनाक हादसे के बाद कौशल के अंतर्गत काम में सभी लगे कर्मचारियों ने प्लांट के बाहर गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कर्मचारियों ने प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए है। यह जानकारी मिलने पर बरवाला थाना पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, खेड़ी लोहचब निवासी रिंकू खेदड पावर प्लांट में कार्यरत था। देर रात को प्लांट में काम करते समय अचानक बैल्ट पुली खुलने के कारण काम कर रहा रिंकू उसके नीचे दब गया। वहां पर काम कर रहे अन्य सभी कर्मचारियों ने उसे पुली से बाहर निकाला लेकिन उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलने पर प्लांट प्रबंधक मौके पर पहुंचा और परिवार वालों को इस हादसे की सूचना दी।
आज 18 सितम्बर यानी की सोमवार की सुबह कौशल के तहत लगे कर्मचारियों को इस हादसे का पता चला तो वे गेट के बाहर इकठ्ठा हुए और प्रबंधक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू की। कर्मचारियों का कहना है कि थर्मल प्लांट में जर्जर उपकरण है उनके माध्यम से काम लिया जा रहा है। पहले भी कई हादसे हो चुके हैं उसके बाद भी सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती धरना जारी रहेगा। फिलहाल बरवाला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : शिंदे : प्रधानमंत्री को लेकर विपक्षी दलों पर तंज कसा, कहा- शेर से नहीं लड़ सकतीं भेड़-बकरियां
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine