कोरोना के कहर की चपेट में आने से दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में कैदी जान गंवा रहे हैं। बीते तीन दिनों में महिला कैदी समेत चार कैदियों की मौत हो गई। इनमें 61 वर्षीय एक बुजुर्ग एवं एक महिला थी। अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। कोरोना संक्रमण से पहली बार किसी महिला कैदी की मौत हुई है। इनके परिवार को जेल प्रशासन की तरफ से सूचित कर दिया गया है।

तिहाड़ जेल में अबतक 300 से ज्यादा केस
पिछले वर्ष से अबतक छह से अधिक कैदियों की कोरोना संक्रमण के चलते जान जा चुकी है। तिहाड़ जेल में अभी भी कोरोना संक्रमण के 300 से ज्यादा केस हैं। तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने बताया कि तिहाड़ जेल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जेल में 200 से ज्यादा कैदी और 100 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित हैं।
जेल के अधिकारियों ने संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने अपील की है कि तिहाड़ जेल में बंद कुछ कैदियों को इमरजेंसी पैरोल पर छोड़ा जाए, ताकि यहां भीड़ को कम किया जा सके। फिलहाल इसे लेकर सरकार की तरफ से कोई जवाब जेल प्रशासन को नहीं मिला है। ज्ञात हो कि वर्ष 2020 में पैरोल एवं जमानत पर छोड़े गए तीन हजार से ज्यादा कैदी अभी भी फरार हैं।
अबतक छह कैदियों की कोरोना से मौत
तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार, अबतक जेल में बंद छह कैदियों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। इनमें से दो कैदियों की मौत वर्ष 2020 में हुई थी, जबकि 4 कैदियों की मौत अप्रैल 2021 में हुई है। इनमें से दो कैदी की मौत बीते मंगलवार, जबकि दो कैदियों की मौत बीते गुरुवार को हुई है। जेल में क्षमता से दोगुने कैदी होने की वजह से भी यहां संक्रमण बढ़ने की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेताओं के बयान पर गृहमंत्री का पलटवार, सभी सवालों का दिया मुंहतोड़ जवाब
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine