नई दिल्ली: दिल्लीवासियों और टैक्सी ड्राइवरों के लिए नए साल की बड़ी सौगात सामने आई है। केंद्र सरकार राजधानी में Bharat Taxi नाम से सरकारी टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही है, जो यात्रियों को सस्ता और भरोसेमंद सफर देगी, वहीं ड्राइवर्स की आमदनी भी बढ़ाएगी। सहकार मंत्रालय की पहल पर 1 जनवरी 2026 से यह सेवा दिल्ली में शुरू होगी। माना जा रहा है कि Bharat Taxi, Ola, Uber और Rapido जैसी निजी कैब कंपनियों के लिए कड़ी चुनौती बन सकती है।
1 जनवरी से ऐप के जरिए होगी राइड बुकिंग
नए साल से यात्री अपने स्मार्टफोन में Bharat Taxi App डाउनलोड कर आसानी से राइड बुक कर सकेंगे। सरकार का मकसद मेट्रो शहरों में परिवहन व्यवस्था को ज्यादा पारदर्शी, किफायती और यात्रियों के अनुकूल बनाना है। दिल्ली के बाद इस सरकारी टैक्सी सेवा को गुजरात के राजकोट में लॉन्च किया जाएगा और फिर चरणबद्ध तरीके से अन्य शहरों में इसका विस्तार होगा।
यात्रियों को सस्ता सफर, ड्राइवर्स को ज्यादा कमाई
Bharat Taxi का मॉडल निजी टैक्सी एग्रीगेटर कंपनियों से अलग रखा गया है। जहां मौजूदा कैब सेवाओं में यात्रियों को महंगा किराया चुकाना पड़ता है, वहीं Bharat Taxi में कम किराए पर सफर मिलेगा। इसका सीधा फायदा आम लोगों की जेब को होगा।
ड्राइवर्स के लिए भी यह योजना बेहद फायदेमंद मानी जा रही है, क्योंकि निजी कंपनियों में मोटा कमीशन कट जाता है, जबकि Bharat Taxi में ड्राइवर्स को उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा मिलेगा।
ड्राइवर्स को मिलेगा 80% से ज्यादा हिस्सा
सरकारी टैक्सी सेवा के तहत ड्राइवर्स को कुल कमाई का 80 फीसदी से अधिक हिस्सा सीधे मिलेगा। शेष 20 फीसदी रकम का इस्तेमाल ऑपरेशनल खर्च और ड्राइवर्स के वेलफेयर पर किया जाएगा। यही कारण है कि दिल्ली में अब तक 56 हजार से ज्यादा ड्राइवर्स इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
कैब ही नहीं, ऑटो और बाइक का भी विकल्प
Bharat Taxi की एक खास बात यह भी है कि इसमें सिर्फ कैब नहीं, बल्कि ऑटो और बाइक टैक्सी का विकल्प भी मिलेगा। इससे यात्रियों को अपनी जरूरत और बजट के अनुसार सफर चुनने की सुविधा होगी। फिलहाल दिल्ली और गुजरात के राजकोट में इस सेवा का ट्रायल चल रहा है, जिसे यात्रियों और ड्राइवर्स दोनों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine