‘द कपिल शर्मा शो’ के अपकमिंग लास्ट एपिसोड में गीतकार सईद कादरी गेस्ट्स में से एक होंगे। सईद को भीगे होंठ तेरे, कहो ना कहो, वो लम्हे, अगर तुम मिल जाओ जैसे गाने लिखने के लिए जाना जाता है, ये सभी गाने इमरान हाशमी पर फिल्माए गए थे।
अपकमिंग एपिसोड के एक प्रोमो में सईद को इस बारे में बात करते हुए दिखाया गया है कि किस चीज ने उन्हें 2004 की फिल्म मर्डर के लिए भीगे होंठ तेरे के गीत लिखने के लिए प्रेरित किया।
कपिल ने पूछा ‘भीगे होंठ तेरे’ गाने की प्रेरणा कहा से मिली
प्रोमो में होस्ट कपिल शर्मा सईद कादरी का स्वागत करते हुए और भीगे होंठ तेरे गाने के बोल गाते हुए नजर आए। कपिल ने उनसे पूछा, “सर इतनी प्यास आई कहां से? उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं राजस्थान का रहने वाला हूं ना, इसलिए बहुत प्यासा हूं’। कपिल ने आगे कहा, ‘भीगे होंठ तेरे की जगह भीगे ऊंट तेरे भी लिख सकते हैं आप’ इसके साथ ही कपिल ने सबको हंसने के लिए मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें: आदिपुरुष बनी मनोज मुंतशिर के लिए मुसीबत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया तलब
2004 में आई थी फिल्म मर्डर
अनुराग बसु की निर्देशित और मुकेश भट्ट की निर्मित, मर्डर में अश्मित पटेल भी लीड रोल में थे। यह फिल्म बैंकॉक में सेट की गई थी और 2002 की अमेरिकी फिल्म अनफेथफुल पर आधारित थी। फिल्म हिट रही और इसमें इसके गानों की अहम भूमिका थी। इसके बाद 2011 और 2013 में दो और किस्त आई थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine