राजस्थान की राजधानी और गुलाबी नगरी जयपुर में क्रिकेट का जोश अब और परवान चढ़ने वाला है। जी हां, यहां दुनिया के तीसरे और भारत के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सालों से देखा गया सपना पूरा करने के लिए जमीन के दस्तावेज भी हासिल कर लिए गए हैं। यह स्टेडियम भारत में दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा। ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
स्टेडियम की खास बातें:-
– दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा
– जयपुर-दिल्ली रोड पर चौंप गांव में बनेगा
– स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता होगी 75 हजार
– निर्माण में कुल लागत आएगी 650 करोड़ रुपए
– स्टेडियम में होंगे दो प्रेक्टिस ग्राउंड, एकेडमी, क्लब हाउस हॉटल
– अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम की होंगी सभी सुविधाएं
– स्टेडियम में बनेंगी 11 पिच
चौंप गांव में बनेगा भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम
जयपुर में बनने जा रहे इस स्टेडियम के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त गौरव गोयल ने शुक्रवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव गहलोत को जमीन का पट्टा सौंप दिया है। यह स्टेडियम दिल्ली रोड पर चौंप गांव में बनेगा।
सौ एकड़ में होगा निर्माण, ढाई से तीन साल में पूरा होगा काम
आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि करीब सौ एकड़ में बनने वाले इस स्टेडियम का ढाई से तीन साल के बीच में काम पूरा कर लिया जाएगा। ढाई महीने में इसका भूमिपूजन किया जाएगा। स्टेडियम के लिए वैभव ने बताया कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से 100 करोड़ रुपये की ग्रांट मिल चुकी है। 100 करोड़ रुपये का लोन लिया जाएगा। साथ ही 90 करोड़ रुपये त्ब्। और अन्य सहयोग से जुटाए जाएंगे।
दर्शकों की क्षमता होगी 75 हजार
जयपुर में बनने वाले इस स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 75 हजार होगी। इसका का काम दो चरणों में किया जाएगा, जिसमें पहले चरण 45 हजार दर्शक क्षमता होगी जबकि दूसरे चरण में 30 हजार दर्शकों की क्षमता को और बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: आमिर खान ने अचानक तोड़ दिया अपना सालों पुराना रिश्ता, कर दिया बड़ा ऐलान
निर्माण में लगेंगे 650 करोड़ रुपए
दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम को बनाने में 650 करोड़ की लागत आएगी। इसके पहले फेज में कुल 350 करोड़ की लागत आएगी। जिसके लिए आरसीए बैंकों से करीब 100 करोड़ के लॉन लेगा। इसके अलावा करीब 90 करोड़ कॉरपोरेट बॉक्स से जुटाएं जायेंगे।