अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल की फिल्म पुष्पा 2: द रूल की रिलीज में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने फिल्म बाजार को हिलाकर रख दिया है। रिलीज से पहले 100 करोड़ की एडवांस बुकिंग कराने वाली इस फिल्म को 300 करोड़ की ओपनिंग मिलने वाली है। ऐसा दिग्गज फिल्म ट्रेड एनालिस्टों का मानना है।
पुष्पा 2 पहले दिन ही 300 करोड़ कमाने की राह पर है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही दुनियाभर में 285 करोड़ की कमाई कर ली है। अब फिल्म को लेकर चर्चा लगातार बढ़ती जा रही है। 2021 में आने वाली अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ के अगले पार्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। अब ये इंतजार खत्म हुआ है। फिल्म इस गुरुवार रिलीज के लिए तैयार है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ने दी जानकारी
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने अपने ट्विटर पर पुष्पा 2 के कलेक्शन की जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म ने हिंदी में 70 करोड़ रुपये के साथ-साथ तेलुगु और अन्य भाषाओं में 100 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, ऑल इंडिया में यह कलेक्शन 175 करोड़ रहा है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 285 करोड़ के पार पहुंच गया है। पुष्पा 2: द रूल का रनटाइम 3 घंटे 20 मिनट है और यह 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का क्रेज साउथ से लेकर नॉर्थ तक देखने को मिल रहा है।
ट्रेलर बिहार में लॉन्च किया गया
अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म ‘पुष्पा- 2’ का क्रेज साउथ के साथ-साथ नॉर्थ में भी जमकर देखने को मिला है। 2021 में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब इस फिल्म के अगले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।
यह भी पढ़ें: मुंबई सीरियल ब्लास्ट 2002 के मास्टरमाइंड ने ISIS के लिए खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, की मांग
बिहार की राजधानी पटना में फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया। यहां ट्रेलर लॉन्च के दौरान पुष्पा का क्रेज भी देखने को मिला। अब फिल्म शुक्रवार और गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। अब देखना ये है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा पाती है या नहीं।