जितिन पासाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। बीते दिनों बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने भी दावा किया था कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के लिए सचिन पायलट से बातचीत की है। हालांकि अब सचिन पायलट ने इन सभी कयासों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। साथ ही रीता बहुगुणा जोशी पर तंज भी कसा है।

कांग्रेस नेता ने कसा तगड़ा तंज
दरअसल, कांग्रेस में चल रही कलह के बीच शुक्रवार को सचिन पायलट ने पेट्रोल व डीजल सहित अन्य जरूरी सामान के बढ़े दाम के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने उनसे रीता बहुगुणा जोशी के दावे को लेकर किये गए प्रश्न पर उन्होंने कहा रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि हमने सचिन से बात की है, हो सकता है कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर से बात की हो। उनमें मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं है।
उधर राजस्थान कांग्रेस में मची आपसी कलह को लेकर कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट नाराज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य कैबिनेट और सरकार के निगमों एवं बोर्ड में खाली पदों को जल्द ही सबसे बातचीत करके भर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बंगाल की सियासी हवाओं ने ली करवट, बीजेपी को अपने ही दिग्गज देंगे बड़ा झटका
उन्होंने यह भी कहा कि पायलट के साथ उनकी रोजाना बातचीत हो रही है। अगर नाराज होते तो क्या हमारी बात होती? कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी माकन ने पायलट समर्थक विधायकों की कथित नाराजगी से जुड़े सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। सबकी सुनी जा रही है। सबके साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine