नई दिल्ली: आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है। कॉलिंग, ऑनलाइन पेमेंट, सोशल मीडिया से लेकर ऑफिस का काम—हर चीज फोन पर ही निर्भर है। ऐसे में अगर स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी जवाब देने लगे, तो परेशानी होना लाज़मी है। भले ही अब कंपनियां बड़े बैटरी पैक दे रही हों, लेकिन कुछ आम गलत आदतें बैटरी की उम्र को तेजी से कम कर देती हैं। अच्छी बात यह है कि थोड़ी सी समझदारी और सही आदतें अपनाकर आप अपनी फोन बैटरी को लंबे समय तक नई जैसी बनाए रख सकते हैं।

100% चार्ज और 0% डिस्चार्ज से बचें
अक्सर लोग फोन को 100 फीसदी तक चार्ज करते हैं या फिर बैटरी पूरी खत्म होने तक इस्तेमाल करते रहते हैं। ये दोनों ही आदतें लिथियम-आयन बैटरी के लिए नुकसानदायक हैं। बार-बार फुल चार्ज और फुल डिस्चार्ज से बैटरी सेल्स पर दबाव पड़ता है, जिससे उसकी क्षमता घटने लगती है। बैटरी को बेहतर हालत में रखने के लिए चार्जिंग लेवल 20 से 80 प्रतिशत के बीच रखना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।
लोकल चार्जर-कैबल से बढ़ सकता है खतरा
पैसे बचाने के चक्कर में कई लोग सस्ते या लोकल चार्जर और केबल इस्तेमाल करने लगते हैं। ये एक्सेसरीज सही वोल्टेज और करंट सप्लाई नहीं कर पातीं, जिससे बैटरी असंतुलित तरीके से चार्ज होती है। इससे ओवरहीटिंग का खतरा भी बढ़ जाता है और बैटरी की लाइफ धीरे-धीरे कम होने लगती है। बेहतर होगा कि हमेशा कंपनी द्वारा प्रमाणित या ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें।
रातभर चार्जिंग पर छोड़ना पड़ेगा भारी
सोते समय फोन को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देना सबसे आम गलती है। भले ही फोन 100 प्रतिशत चार्ज होने के बाद चार्ज लेना बंद कर देता हो, लेकिन लगातार पावर सप्लाई से बैटरी पर माइक्रो-लोड बना रहता है। इससे बैटरी जल्दी कमजोर हो सकती है। कोशिश करें कि चार्ज पूरा होते ही फोन को प्लग से हटा दें।
ओवरहीटिंग को बिल्कुल न करें नजरअंदाज
गर्मियों में या ज्यादा इस्तेमाल के दौरान फोन का गर्म होना आम है, लेकिन अगर फोन ज्यादा गर्म हो रहा हो और फिर भी उसका इस्तेमाल जारी रखा जाए, तो यह बैटरी के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ओवरहीटिंग से बैटरी के केमिकल रिएक्शन प्रभावित होते हैं। ऐसे में फोन को कुछ देर के लिए बंद कर दें या ठंडा होने दें।
थोड़ी सावधानी, लंबी बैटरी लाइफ
अगर आप इन छोटी-छोटी गलतियों से बचते हैं, तो न सिर्फ फोन की बैटरी लंबे समय तक टिकेगी, बल्कि परफॉर्मेंस भी बेहतर बनी रहेगी। सही चार्जिंग आदतें अपनाकर आप बार-बार चार्जिंग की झंझट से भी बच सकते हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine