कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के मंत्रिमंडल का बहुप्रतिक्षित विस्तार आज किया गया। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने 29 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। खास बात है कि इस बार किसी को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है। मंत्रिमंडल में सात ओबीसी, तीन एससी, एक एसटी, सात वोक्कालिगा, आठ लिंगायत, एक रेड्डी और एक महिला शामिल किए गए हैं।

बोम्मई सरकार में इन विधायकों को किया गया शामिल
बुधवार को दोपहर सवा दो बजे राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल गहलोत ने 29 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनमें केएस ईश्वरप्पा (शिवमोग्गा), आर अशोक (पद्मनाभनगर), बीसी पाटिल (हिरेकेरुर), सीएन अश्वत्नारायण (मल्लेश्वरम), उमेश कट्टी (हुक्केरी), एसटी सोमशेखर (यशवंतपुर), के सुधाकर (चिक्कबल्लापुर), भैरथी बसवराज, (केआर पुरम), मुर्गेश निरानी (बिलगी), शिवराम हेब्बर (येलापुर), शशिकला जोले (निप्पनी), केसी नारायण गौड़ा (केआर पेट), वी सुनीलकुमार (करकला), अरागा ज्ञानेंद्र (तीर्थहल्ली), गोविंद करजोल (मुधोल), एन मुनिरथना (आरआर नगर), एमटीबी नागराज, के गोपालैया (महालक्ष्मी लेआउट), जे मधुस्वामी (चिकनायकनहल्ली), हलप्पा आचार (येलाबुर्गा), शंकर पाटिल मुनेनकोप्पा (नवलगुंड), कोटा श्रीनिवास पुजारी (एमएलसी), प्रभु चौहान (औराद), वी सोमन्ना (गोविंदाराजनगर), एस अंगारा (सुलिया), आनंद सिंह (होस्पेटे), सीसी पाटिल (नरगुंड), बीसी बीसी नागेश (तिप्तूर) और बी श्रीरामुलु (मोलाकलमुरु) को शामिल किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और राज्य प्रभारी अरुण सिंह के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता की हत्या करने वाले कैदी की तिहाड़ जेल में मौत, मचा तगड़ा हंगामा
उल्लेखनीय है कि बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद बसवराज बोम्मई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नए नेता चुने गए थे। बोम्मई ने 28 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। बोम्मई ने अपने मंत्रिमंडल सूची को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine