नई दिल्ली। नई दिल्ली से सनसनीखेज खबर आई है। यहां बाहरी दिल्ली इलाके में दुल्हा अपनी बारात लेकर जा रहा था और वह रथ पर बैठा ही था, तभी कुछ कार सवार बदमाश आए और दुल्हे को गोली मारकर फरार हो गए। दुल्हे की हालत गंभीर है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने बीजेपी को बताया कुंभकरण सरकार, भारत बंद करेगा अलार्म का काम

सहरा पहन दूल्हा रथ पर बैठा ही था …तभी उसे गोली मारकर फरार हो गये बदमाश
खबरों के मुताबिक दिल्ली के मुंडका इलाके में 27 वर्षीय दुल्हे को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। पुलिस के मुताबिक, बाहरी दिल्ली इलाके में दुल्हा अपनी बारात लेकर जा रहा था। वह रथ पर बैठा था, तभी कुछ कार सवार बदमाश आए और दुल्हे को गोली मारकर फरार हो गए. दुल्हे की हालत गंभीर है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि वह खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने बीजेपी को बताया कुंभकरण सरकार, भारत बंद करेगा अलार्म का काम
दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह घटना रविवार रात बाहरी दिल्ली के हिरण कुदना के पास हुई। पुलिस को खबर मिली कि दूल्हे को गोली मार दी गई। दुल्हे रमन को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। पूछताछ के दौरान गवाहों ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लोग एक कार में आए और दूल्हे को गोली मारकर भाग गए।
जब मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने दूल्हे के एक रिश्तेदार को अपनी कार से टक्कर मार दी और भाग गए। पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की पहचान के लिए टीमें बनाई गई हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine