कांग्रेस ने बीजेपी को बताया कुंभकरण सरकार, भारत बंद करेगा अलार्म का काम

नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को राजनीतिक दलों का भी साथ मिल गया है। हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंदोलनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट के जरिए देशवासियों से किसानों के आंदोलन में शामिल होने की अपील भी की है। राहुल के अलावा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला  भी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

किसानों से चोरी बंद करो: राहुल

राहुल गांधी ने ट्विट किया ‘मोदी जी, किसानों से चोरी बंद करो, सभी देशवासी जानते हैं कि आज भारत बंद है। इसका सम्पूर्ण समर्थन करके हमारे अन्नदाता के संघर्ष को सफल बनायें।’ वहीं, प्रियंका गांधी ने सरकार पर अमीरों की थाली भरने के आरोप लगाए। उन्होंने लिखा ‘जो किसान अपनी मेहनत से फसल उगाकर हमारी थालियों को भरता है, उन किसानों को भाजपा सरकार अपने अरपबति मित्रों की थैली भरने के दबाव में भटका हुआ बोल रही है।’ भाई राहुल की ही तरह प्रियंका ने भी किसान आंदोलन से जुड़ने की अपील की। उन्होंने आगे लिखा ‘ये संघर्ष आपकी थाली भरने वालों और अरबपतियों के बीच है। आइए किसानों का साथ दें।’

विपक्षी दलों ने दिया भारत बंद को समर्थन

पार्टी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। शेरगिल ने लिखा ‘आज भारत बंद के लिए बीजेपी सरकार अकेली और पूरी तरह से जिम्मेदार है।’ उन्होंने लिखा ‘इस आंदोलन को कुंभकरण सरकार के लिए अलॉर्म की तरह का काम करना चाहिए कि वे किसानों की कमाई और जीविको को बंद नहीं कर सकते हैं।’ सरकार के खिलाफ कई विपक्षी दल किसानों के समर्थन में आ गए थे। तेलंगाना राष्ट्र समिति से लेकर तृणमूल कांग्रेस और दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने भी किसानों का साथ देने का फैसला किया था।

सिद्धू ने लिखी थी कविता

बीते रविवार को कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी एक वीडियो मैसेज के जरिए सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने किसानों से दिल्ली चलने की अपील की थी। शायराना अंदाज के लिए मशहूर सिद्धू ने किसानों के लिए भी एक कविता पोस्ट की थी। फैज अहमद फैज की नज्म से मिलती जुलती इस कविता में कांग्रेस नेता ने भी कहा था कि ‘दूध को भट्टी पर रखो, तो दूध का उबलना निश्चित है। किसानों में रोष और आक्रोश जगा दो तो सरकारों, हुकुमतों, तख्तो ताज उलटना निश्चित है।’

https://twitter.com/sherryontopp/status/1335475478228942849