लखनऊ । रक्षाबंधन की सुबह गोमती नदी के एक छोर से दूसरे छोर पर 551 रक्षासूत्र बांधकर स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ ने माँ गोमती की रक्षा करने का संकल्प लिया। प्रत्येक रविवार की तरह गोमती नदी की सफाई के 168 वें रविवार रक्षाबंधन के दिन पर्यावरण सेना लखनऊ ने गोमती नदी के अंदर से लगभग 5 कुंतल कचरा निकाला फिर गोमती नदी को भाई मानते हुए सभी स्वयं सेवकों ने रक्षा सूत्र बांधकर खुशी मनाई।
सेना के संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में आज प्रातः 5:30 बजे गोमती नदी की सफाई अभियान का कार्य हनुमान सेतु निकट झूले लाल पार्क गोमती तट पर आरम्भ हुआ। लगभग 3 दर्जन से अधिक स्वयं सेवियों ने गोमती नदी के अंदर से व बाहरी तट से कचरा ,सिल्ट पालीथीन सड़े गले कपड़े तथा सैकड़ों की संख्या में देवी देवताओं की मूर्तियां को एकत्रित करने का काम किया ।
पर्यावरण सेना की श्रीमती शांति देवी विष्णु तिवारी, उदय सिंह मुकेश चौरसिया ,राजेश जोशी भुवन पाण्डे , आनन्द वर्मा,आयुष बंसल, अनुग्रह सिंह शिवराज, कुलदीप वर्मा रामकुमार बाल्मीकि राजेश जोशी रमेश जोशी ओम यादव मनोज सिंह मनोज वर्मा इत्यादि ने गोमती नदी की सफाई के बाद बाद शाशन प्रशासन से गोमती नदी में गिरने वाले नालों को बंद करने की मांग की।