महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों में दिखा योगी-मोदी के नारों का असर, ‘बटेंगे तो कटेंगे’ की वजह से सिमट गया विपक्ष

महाराष्ट्र में मतदानों की गणना धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण में पहुंचती नजर आ रही है। इसी के साथ अगली सरकार की सूरत भी लगभग स्पष्ट हो चुकी है। अभी तक प्राप्त हुए रुझानों के अनुसार, यहां भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन दोबारा सत्ता में लौटी नजर आ रही है। सत्ताधारी पार्टी को मिली इस उपलब्धि के लिए कई वजहों को जिम्मेदार माना जा रहा है, लेकिन इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए नारों को इस जीत से जोड़ा जा रहा है।

मोदी-योगी के नारे हुए थे वायरल

दरअसल, महाराष्ट्र चुनाव के लिए हो रहे प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक है तो सुरक्षित है’ जैसे नारे का इस्तेमाल किया था। उनके अलावा सीएम योगी ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जैसे उद्घोष के माध्यम से जनता को एकजुट रहने का सन्देश दिया था। महाराष्ट्र के हुए चुनाव प्रचार के दौरान इन दोनों ही नारों की जबरदस्त चर्चा देखने को मिली थी।

एकतरफ जहां विपक्ष ने योगी के इस नारे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और दावा किया कि इसमें सांप्रदायिक रंग है। वहीं महायुति समर्थित दलों ने इसे दोहराया और पूरे मुंबई में पोस्टर दिखाई दिए। भले ही कुछ मोर्चों पर महायुति के समर्थित दल इस नारे से खुद को अलग करते नजर आए लेकिन फिर भी ज्यादातर नेताओं ने इसके साथ खड़े होकर चुनाव प्रचार किया। मुंबई में मोदी-योगी के इन नारों के पोस्टर्स भी देखने को मिले।

चुनाव प्रचार के दौरान पूरे महाराष्ट्र में गूंजा योगी का नारा

इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ मिलकर कई हिंदूवादी संगठनों ने भी मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हिन्दुओं को एकजुट करने के लिए योगी के इसी नारे का सहारा लिया। चुनाव प्रचार के दौरान ही आरएसएस द्वारा महाराष्ट्र में चलाए गए ‘सजग रहो’ अभियान में भी हिंदूवादी संगठनों ने इस बात पर जोर दिया था कि हिंदुओं के बीच विभाजन से पूरे समुदाय को नुकसान होगा। वाशिम में सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ को हिंदुओं से एकता बनाए रखने के आह्वान के रूप में समझा जाता है, जो ‘सजग रहो अभियान’ के लोकाचार से मेल खाता है।

अब जब महाराष्ट्र में भाजपा नीत महायुती सरकार लगभग बन चुकी है, तो इससे यह तो साफ़ है कि महाराष्ट्र की जनता ने योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे को पूरी तवज्जो दी है और लोगों ने (ख़ास कर हिन्दू समुदाय को) एकजुट होकर महा अघाड़ी गठबंधन के खिलाफ फैसला सुनाया है।

जीत के बाद फडणवीस ने दोहराया मोदी का नारा

इस चुनावी नतीजे में इन नारों का असर इस तरह से समझा जा सकता है कि 288 सीटों में से 215 सीटों पर बढ़त बनाकर भारी जीत हासिल करने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शो के स्टार देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर कहा कि एक हैं तो सुरक्षित हैं, मोदी है तो मुमकिन है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: नतीजों के बाद आई सीएम शिंदे की पहली प्रतिक्रिया, मुख्यमंत्री पद को लेकर दिया बड़ा बयान

योगी ने पहली बार अगस्त में आगरा में कहा था कि बटेंगे तो कटेंगे…एक रहेंगे तो नेक रहेंगे (बंटेंगे तो गिरेंगे…एकजुट रहेंगे) जिसे बाद में महाराष्ट्र में भाजपा नेताओं ने अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए अपनाया।

संदीप शर्मा की ख़ास रिपोर्ट