अमेरिका में स्थित पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी 32 मंजिला इमारत पलभर में जमीन में जा मिली। दरअसल, अटलांटिक सिटी में स्थित मशहूर केसिनो (ट्रंप प्लाज़ा) को ध्वस्त कर दिया गया है। कभी यह केसिनो ट्रंप का सबसे ख़ास केसिनो हुआ करता था। इस ऊंची बिल्डिंग को ध्वस्त किये जाने का लाइव स्ट्रीमिंग भी किया गया, जिसे हजारों लोगों ने देखा, बिल्डिंग के टूटने से लोगों में काफी ख़ुशी देखने को मिली।
ट्रंप प्लाज़ा को प्रशासन ने किया ध्वस्त
मिली जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार सुबह करीब 9 बजे अमेरिका के मशहूर केसिनो में से एक ट्रंप प्लाज़ा को अमेरिका की सत्तारूढ़ बाइडेन सरकार ने बम से उड़ा दिया। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इस 32 मंजिला इमारत को जमींदोज होने में मात्र 20 सेकेण्ड लगे। इस बिल्डिंग के जमीदोज होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
न्यूज पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय प्रशासन ने बिल्डिंग के काफी पुराना होने की वजह से इसे ध्वस्त करने का फैसला लिया था। इस काम के लिए डायनामाइट की करीब 3,000 छड़ें इस्तेमाल की गईं और मुश्किल से 20 सेकंड में ‘ट्रंप प्लाजा’ मलबे में तब्दील हो गया। यह इमारत 1984 में तैयार हुई थी और गैम्बलिंग टाउन के नाम से पहचानी जाने वाली अटलांटिक सिटी में यह डोनाल्ड ट्रंप की पहली संपत्ति थी।
रखरखाव के अभाव में ‘ट्रंप प्लाजा’ को 2014 के बाद से बंद कर दिया गया था। अमेरिका में आए कई तूफानों की वजह से इमारत का बाहरी हिस्सा जर्जर हो गया था। जिसे देखते हुए पिछले साल जून में शहर के मेयर मार्टी स्मॉल ने उसे ध्वस्त करने का आदेश दिया था। मेयर ने कहा था कि यदि बिल्डिंग को नहीं गिराया गया, तो आसपास रहने वालों की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी। 2016 से इस बिल्डिंग के मालिक अरबपति निवेशक Carl Icahn हैं।
यह भी पढ़ें: ममता के घर जाना अमित शाह को पड़ा भारी, झेलना पड़ा महिलाओं का विरोध
डोनाल्ड ट्रंप ने 2014 में एक मुकदमा दायर करते हुए बिल्डिंग से उनका नाम हटाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि इस बिल्डिंग की वजह से उनकी छवि खराब होती है। अटलांटिक सिटी में ट्रंप के पास चार कैसिनो थे, जिनमें से ‘ट्रंप वर्ल्ड फेयर’ और ‘ट्रंप ताज महल’ क्रमशः 1999 और 2016 में बंद हो गए थे। जबकि ट्रंप मरीना ने 2011 में बेच दिया गया था। ‘ट्रंप प्लाजा’ के गिराए जाने पर पूर्व राष्ट्रपति ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।