बांग्लादेश पुलिस की आतंकवाद विरोधी इकाई (एटीएस) ने आतंकादियों की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी है। दरअसल, एटीएस ने ढाका से दो ऐसे आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो देश की संसद भवन पर हमला करने की योजना बना रहे थे। हालांकि एटीएस ने इस साजिश को नाकाम करते हुए उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। इन आतंकियों पर लोगों को उकसाने का आरोप भी है।

संसद भवन पर हमला करना चाहते थे आतंकी
मिली जानकारी के अनुसार, एटीएस द्वारा गिरफ्तार किये गए दोनों आतंकवादियो की पहचान भी की जा चुकी है। इनमें से एक 22 साल का अबू साकिब हैं, जो प्रतिबंधित संगठन अंसार अल इस्लाम का सदस्य है और दूसरा अली हसन ओसामा, एक कट्टरपंथी है। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकियों को छह मई को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने कहा कि पाबना जिले के सिराजगंज के एक कॉलेज का छात्र साकिब ओसामा की बातों से प्रेरित हुआ और संसद पर हमला करके शहादत फैलाने आए थे।
यह भी पढ़ें: ममता के विरोध के बावजूद सीतलकुची जा पहुंचे राज्यपाल, झेलना पड़ा लोगों का गुस्सा
आतंकवाद निरोधी इकाई के डिप्टी कमिश्नर सैफुल इस्लाम ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि साकिब पर तलवार और काले झंडे ले जाने का आरोप था। उसे 06 मई की शाम संसद भवन के बाहर से हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ के ब्योरे का हवाला देते हुए कहा कि उसने एक फेसबुक ग्रुप खोला और सभी से संसद पर हमला करने के लिए तलवार और झंडे के साथ इस्लामी मुहावरों के साथ आने का आग्रह किया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine