जम्मू कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने दहशत फैलाते हुए कायराना हरकत को अंजाम दिया है। दरअसल, इस बार आतंकियों ने बीजेपी नेता की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार रात राकेश पंडित नाम के काउंसलर अपने दोस्त से मिलने त्राल गए थे, जहाँ आतंकियों ने उनपर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया।
बीजेपी नेता की हत्या कर फरार हुए आतंकी
वैसे तो राकेश पंडित को दो पीएसओ की सुरक्षा दी गई थी, लेकिन बीती रात वह बिना सुरक्षा के ही त्राल गए थे, जिसका आतंकियों ने फ़ायदा उठाया और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। इस घटना में एक महिला भी घायल हुई है। बताया जा रहा है कि एक गोली महिला के पैर में भी लगी है। अस्पताल में महिला का इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला के त्राल में बीजेपी नेता राकेश पंडित पर तीन आतंकियों ने हमला किया था। हादसे के तुरंत बाद राकेश को पास के एक निजी अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती करवाया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से ही पुलिस एक्शन में आ गई है। आतंकियों को पकड़ने की कोशिश है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस मामले को लेकर दुःख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि पुलवामा के त्राल में पार्षद राकेश पंडिता पर हुए आतंकी हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे और ऐसे जघन्य कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने जमकर उड़ाई चिदंबरम के आरोपों की धज्जियां, याद दिलाया यूपीए कार्यकाल
इस घटना के बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। हालांकि अभी तक हमलावरों की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है लेकिन उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने बंदूक को कश्मीर का सबसे बड़ा दुभार्ग्य बताया है। ट्वीट में लिखा गया है कि फिर एक निहत्ते को शिकार बनाया गया है।ये बंदूक ही कश्मीर का सबसे बड़ा अभिशाप है। ये बंदूकबाज जहां से आए हैं, वहां वापस चले जाएं। कश्मीर ने बहुत सहन कर लिया है।