बिहार चुनाव: बीजेपी के वार का तेजस्वी का पलटवार, कहा- देंगे 10 लाख रोजगार

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव का चुनावी बिगुल बज चुका है। इसी चुनावी बिगुल के साथ सूबे में राजनीतिम दलों के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी की अगुवाई वाली राजग पर जमकर तंज कसा है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार की जनता से कई लोकलुभावन वादे भी किये हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता हमारे साथ एक पैर पर खड़ी है।जनता के साथ इस निकम्मी सरकार को गिराएंगे, ये तय है। खुद माहौल बनता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही हम सबसे पहले 10 लाख रोजगार देने का काम करेंगे। हम ठेठ बिहारी हैं, रोज़गार का वादा किया वो देंगे। हमारा डीएनए शुद्ध है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बीजेपी के उस बयान पर पलटवार भी किया है, जिसमें बीजेपी ने राजद पर रोजगार की जगह तमंचे बांटने का आरोप लगाया था। तेजस्वी यादव ने कहा कि ये एनडीए की सोच है, क्या कहती है किसी को नहीं पता। हम कलम बांटने की बात करते हैं और वो तलवार की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि हम सरकार बना रहे हैं और हमारी सरकार मतलब जनता की सरकार है।

केवल इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने अपने बयान में पूर्णिया मामले का भी जिक्र किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने दिल्ली से प्रेस कॉन्फ्रेंस की और यहां नीतीश कुमार ने कराया। सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। लेकिन नीतीश कुमार ने माफ़ी नहीं मांगी। इन लोगों ने यही साज़िश शुरू से की है। इन्होंने हथकंडे अपनाए लेकिन जनता सब देखती है।