बिहार विधान सभा का मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है. इस बार विधान सभा में कई विषयों पर चर्चा होगी लेकिन उससे पहले ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर दिल की बात लिखी जिसमें नेता प्रतिपक्ष ने बिहार की एनडीए सरकार के 17 साल के कार्यकाल को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.
बिहार पूरी तरह से दिशाहीन
तेजस्वी यादव ने कहा की आज बिहार किसी दोराहे या चौराहे पर नहीं खड़ा है बल्कि पूरी तरह से दिशाहीन, लक्ष्यहीन, प्रवाहहीन और प्रभावहीन हो चुका है. उन्होंने कहा की यह सिद्धांतहीन और अवसरवादी डबल इंजन की सरकार राज्य की हर तरह की संभावनाओं को दबोच कर बैठी हुई है.
बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा
नेता प्रतिपक्ष ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा की राज्य के युवा रोजगार की समस्या को लेकर हताश व परेशान है तो वहीं बिहार सरकार का एक मात्र उद्देश्य सरकारी नौकरी को खत्म कर देना ही रह गया है. उन्होंने सवाल किया की सरकार ने जो 19 लाख नौकरियां देने का वादा किया था वो अभी तक पूरा क्यों नहीं किया.
युवा बेरोजगारी से परेशान
तेजस्वी ने जदयू एवं भाजपा नेताओं के बीच हो रही बयान बाजी की तरफ इशारा करते हुए कहा की बिहार के लोग वैसे ही भ्रष्टाचार, महंगाई एवं बेरोजगारी जैसी समस्याओं से परेशान है. लेकिन अब सरकार के घटक दल के नेता भी आपस में झगड़ने लगे हैं. उन्होंने कहा की बिहार के सत्तारूढ़ दलों का आपसी झगड़ा राज्य हित में नहीं बल्कि व्यक्तिगत हितों को लेकर है जिससे केवल और केवल जनता और बिहार का नुक़सान है.
सांसदों को नहीं है युवाओं की फिक्र
तेजस्वी यादव ने कहा की अगर इन नेताओं को बिहार की जनता की चिंता होती तो क्या यह केंद्र सरकार से विशेष राज्य के दर्जे को लेकर नहीं लड़ते. विशेष राज्य का दर्जा, बिहार के लिए विशेष पैकेज, लगातार बढ़ता पलायन, बिहार में उद्योग धंधों की कमी और बेरोजगारी को भाजपा बस चुनावी मुद्दे के तौर पर इस्तेमाल करती हैं लेकिन सत्ता में आते ही ये ज्वलंत मुद्दे भूल जाते है और ध्यान भटकाने के लिए अपनी नूराकुश्ती में लग जाते हैं. उन्होंने कहा बिहार की जनता ने इन्हें 40 में से 39 लोकसभा सांसद दिए, लेकिन यह नेता चाहते ही नहीं की बिहार का विकास हो.
युवाओं आत्मविश्वास छीनने का हो रहा काम
अग्निपथ योजना पर तेजस्वी ने कहा की जो युवा गर्व से सैन्य बलों बनना चाहते है सरकार उनसे उनका आत्मसम्मान, गौरव और आत्मविश्वास छीनने का काम कर रही है. उन्होंने कहा की दुख की बात है कि बिहार के करोड़ों युवा जिस अनदेखी और सामाजिक असुरक्षा से भरे अग्निपथ एवं बेरोजगारी का विरोध कर रहे हैं उसका भाजपा के नेता उपहास उड़ा रहे है.