बीते दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किये गए हमले पर अब तेजस्वी यादव ने तगड़ा पलटवार किया है। दरअसल, तेजस्वी यादव ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को बिहार के मुद्दों पर बहस के लिए खुली चुनौती दी है। इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह हर वक्त बिहार के मुद्दों पर बीजेपी से बहस के लिए तैयार हैं।
जेपी नड्डा को तेजस्वी ने दी खुली चुनौती
तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और दवाई वास्तविक रूप से बिहार का प्रमुख मुद्दा है, जिस पर नीतीश कुमार बात नहीं कर रहे हैं। हम वर्तमान और भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं, लेकिन सीएम नीतीश कुमार पिछले चीजों पर ही अटके हुए हैं। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी खुली चुनौती दे डाली। तेजस्वी के मुताबिक, वो हमेशा बिहार के मुद्दों पर बीजेपी के साथ खुली बहस के लिए तैयार हैं।
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर हमला बोला था। उन्होंने अपने इस हमले में कहा था कि मैं तेजस्वी से बड़े साफ मन से पूछना चाहता हूं कि आपने अपने माता-पिता जो साढ़े सात साल मुख्यमंत्री रहे, उनका चेहरा पोस्टर से क्यों हटा दिया। चेहरा हटाया तो अब बिहार की जनता से माफी क्यों नहीं मांगते हो।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कबूलनामे पर आई पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, विपक्ष को दिया बड़ा संदेश
यह भी विदित हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण में मतदान हो चुका है और इस राजनीतिक महासंग्राम का दूसरा चरण मुहाने पर पहुंच गया है। इसी वजह से सूबे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने शुमार पर पहुंच गया है। बीजेपी और तेजस्वी यादव भी लगातार एक दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं।