किसानों द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ किये जा रहे आन्दोलन को लेकर सभी विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी शुक्रवार को केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। तेजस्वी यादव ने आंदोलित किसानों को समर्थन देते हुए कृषि कानूनों को काला कानून करार दिया है।

तेजस्वी यादव ने कृषि कानूनों को बताया काला कानून
दरअसल, तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और बिहार की नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने दिल्ली की सीमाओं पर भारी संख्या में एकत्रित किसानों का समर्थन करते हुए कृषि कानूनों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि यह नया कृषि बिल एक काला कानून है।
तेजस्वी यादव ने बिहार के किसानों से अपील किया कि वो भी आंदोलन करें। उन्होंने कहा कि कृषि बिल के विरोध में 25 सितंबर को हमलोग सड़क पर उतरे थे। मैंने खुद ट्रैक्टर चलाया था। उन्होंने कहा कि शनिवार को कृषि बिल के खिलाफ राजद पटना के गांधी मैदान में 10 बजे से धरने पर बैठेगी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि फिलहाल के दिनों में मौजूदा सरकार एयर इंडिया, रेलवे, भारत पेट्रोलियम, बीएसएलएल और एलआईसी को प्राइवेट हाथों में बेच रही है। कृषि बिल के नाम पर किसानों को केंद्र सरकार ठग रही है।
यह भी पढ़ें: रोचक हुई केजरीवाल-अमरिंदर की जंग, अब सिसौदिया ने मारी एंट्री, लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने कहा कि किसान अपने ही लोग हैं लेकिन उनके आंदोलन को विफल करने की साजिश रची जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि मैं बिहार के किसान और संगठनों से अपील करता हूं कि इस काले कानून के खिलाफ आपलोग सड़कों पर आए और इस आंदोलन को मजबूत करें।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine