नॉर्थ साउंड (एंटीगा) । सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया सिर्फ एक कदम दूर है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में टीम इंडिया को अपना दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मैच एंटीगा में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सुपर-8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था। ये मैच टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस मैच से पहले एंटिगा मौसम विभाग से क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।
बता दें की भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इस टूर्नामेंट में अभी तक कई मैच बारिश के चलते धूल गए है। अब इस मैच में भी बारिश का खलल डाल सकता है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैच के दौरान एंटीगा में 40 प्रतिशत तक बारिश के आसार हैं और मैदान में बादल छाए रह सकते हैं। बारिश के साथ-साथ तूफान भी आ सकता है।
संभावित टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।
मैच का समय : रात आठ बजे से।