कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के दौरान बीते गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने लाल किला हिंसा के दौरान तलवार लहराकर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। पुलिस ने इस आरोपी को पीतमपुरा से गिरफ्तार किया है।
तलवार लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने इस आरोपी की पहचान मनिंदर सिंह उर्फ मोनी के रूप में की है। वह स्वरूपनगर के सिंधी कॉलोनी का रहने वाला है और पेशे से मकैनिक है। पुलिस ने आरोपी के घर से दो तलवारें भी बरामद की हैं।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, सूत्रों से उन्हें जाम्कारी मिली थी कि आरोपी मंगलवार रात पीतमपुरा स्थित सीडी ब्लॉक बस स्टॉप के पास आएगा। इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम उसे लेकर उसके घर पहुंची जहां से दोनों तलवारें बरामद हो गई जिन्हें वह लालकिला पर लहरा रहा था।
पांच अन्य लोगों को साथ ले गया था आरोपी
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि उसने फेसबुक पर कुछ वीडियो देखी थी जिनसे प्रभावित होकर रैली का हिस्सा बना। वह दिल्ली के सिंघु बॉर्डर में कई बार प्रदर्शन में भी शामिल हुआ था। वहां दिए गए भाषण से वह काफी प्रभावित था। उसने यह भी बताया है कि पड़ोस में रहने वाले 5 लोगों को भी उसने इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित किया था।
उन पांचों को साथ लेकर वह बाइक पर ट्रैक्टर रैली में शामिल हुआ था। वह मुकरबा चौक की तरफ गया था और वहां से लालकिला पहुंचा। इस रैली में जाते समय उसने अपने साथ दो तलवारें भी रखी थी। वह अपने पांच साथियों के साथ लाल किले में दाखिल हुआ और वहां तलवार लहराते हुए डांस किया। इसके चलते वहां लोग अधिक उग्र हुए और उन्होंने हिंसा की।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन ने बीजेपी को दिया करारा झटका, कांग्रेस के लिए फटा छप्पर…
तलवार चलाना सिखाता है आरोपी गिरफ्तार आरोपी स्वरूप नगर में अपने एक खाली प्लॉट में बच्चों को तलवार चलाने की ट्रेनिंग देता है। उसके मोबाइल में वह वीडियो फुटेज भी मिली है, जिसमें वह 26 जनवरी के मौके पर तलवार लहराता हुआ लाल किले पर दिख रहा है। इसके अलावा सिंघु बॉर्डर पर उसके मौजूद होने की फोटो भी उसके मोबाइल से बरामद हुई है।