मुंबई: 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज़ से पहले ही बॉक्स ऑफिस की उम्मीदें बढ़ गई हैं। सनी देओल की इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म कल यानी 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले दिन की एडवांस बुकिंग को देखकर कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म दमदार ओपनिंग देने वाली है।

एडवांस बुकिंग ने लगाई पहली झलक
sacnilk.com के आंकड़ों के मुताबिक, बिना ब्लॉक सीट्स के ‘बॉर्डर 2’ ने एडवांस बुकिंग में 9.76 करोड़ की कमाई की है। वहीं, ब्लॉक सीट्स समेत फिल्म ने 14.68 करोड़ (ग्रॉस) का एडवांस कलेक्शन कर लिया है। यह डेटा 22 जनवरी रात 10 बजे तक का है। फिल्म 2D के साथ-साथ 4DX फॉर्मेट में भी रिलीज़ होगी।
2D के लिए कुल 320,081 टिकट बिक चुके हैं, जबकि 4DX में 477 टिकट बुक हुए हैं। हरियाणा में ब्लॉक सीट्स के साथ 18.01 लाख, पंजाब में 54.78 लाख, दिल्ली में 2.24 करोड़ और उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन फिल्म ने पहले दिन ही कमा लिया है।
फिल्म में हैं दमदार कलाकार और रोमांचक किरदार
‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और आन्या सिंह नजर आएंगे। जेपी दत्ता और निधी दत्ता फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।
सनी देओल इस फिल्म में लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर का किरदार निभा रहे हैं। वरुण धवन मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका में हैं। अहान शेट्टी लेफ्टिनेंट कमांडर जोसेफ नोरोन्हा का किरदार निभा रहे हैं, जबकि दिलजीत दोसांझ निर्मल जीत सिंह सेखों के रोल में दिखेंगे।
एडवांस बुकिंग ने बढ़ाई उम्मीदें
एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के मुताबिक, बॉर्डर 2 साल 2026 की मोस्ट एंटिसिपेटेड फिल्मों में से एक बन गई है। मल्टी-स्टारर फिल्म होने के कारण दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है और बॉक्स ऑफिस पर यह पहले दिन बड़ा धमाका कर सकती है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine