मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रेशखर का लेटर बम जारी है। 200 करोड़ रुपये की महाठगी के शिकार सुकेश चंद्रशेखर ने एक और पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मेरा कोई भी दावा गलत नहीं
सुकेश अपने वकील के जरिये मीडिया के सामने ये सारे पत्र एक-एक कर ला रहा है। ताजा पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है-‘ अरविंद केजरीवाल जी, दिल्ली एलजी के पास भेजे गए पत्र में मेरे द्वारा उठाया गया कोई मुद्दा गलत नहीं निकला है। अगर मेरा दावा गलत निकलता है तो मैं फांसी के लिए तैयार हूं।
AAP को 50 करोड़ रुपये दिए
दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश ने अपने हाथों से लिखे पत्र में यह भी कहा है कि अगर मेरी शिकायत सही साबित होती है, तो आप इस्तीफा दे देंगे और अच्छे के लिए राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उसने (सुकेश चंद्रशेखर) सवाल किया कि मुख्यमंत्री अगर सही है तो उन्हें आगे आकर कहना चाहिए कि करे सीबीआइ जांच। उसने फिर से उस बात को दोहराया कि उसके पास उन सभी खातों की जानकारी है जिसमें उसने AAP को चंदे के लिए 50 करोड़ रुपये भेजे थे।
सीबीआइ जांच होने पर साझा करेगा बैंक खाते : सुकेश
सुकेश ने यह भी दावा किया है कि सीबीआइ अगर जांच करेगी तो वह उन खातों की जानकारी साझा करेगा। साथ ही सुकेश ने चिट्ठी में यह भी लिखा कि अरविंद केजरीवाल जेल प्रशासन के मध्यम से आफर भेजना बंद करें। उसे किसी तरह के आफर में रुचि नहीं है।
चंदा देने के सारे सबूत हैं
सुकेश ने पत्र में लिखा कि अगर उसने आप को चंदा नहीं दिया है तो मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्री इतना घबरा क्यों रहे हैं। उसके लिखे पत्रों से आम आदमी पार्टी का गला सूख रहा है।
उप मुख्यमंत्री ने दिया था मदद का भरोसा
सुकेश ने अपने चौथे पत्र में उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया पर भी आरोप लगाएं हैं। उसने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने उसे हर संभव मदद का भरोसा दिया था, उसने कहा कि उसे किसी तरह की मदद की जरूरत नहीं है। वह अपनी मदद खुद करने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद और उनके भाइयों को हाजिर होने के आदेश के साथ कोर्ट का नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला
पंजाब व गोवा चुनाव के लिए भी मांगा था चंदा
सुकेश ने पत्र में आरोप लगाया कि कुछ महीने पहले पंजाब व गोवा में चुनाव हुए थे। मंत्री सत्येंद्र जैन ने उससे इन दोनों राज्य में आप को चुनाव में जीतने के लिए चंदा मांगा था। लेकिन उसने चंदा नहीं दिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine