नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा इस साल रेपो रेट में कुल 1.25 प्रतिशत की कटौती के बाद रेपो रेट घटकर 5.25 प्रतिशत पर आ गया है। आमतौर पर रेपो रेट में कटौती का असर लोन के साथ-साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों पर भी पड़ता है। इसके बावजूद कुछ सरकारी बैंक अब भी एफडी पर आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इन्हीं में शामिल है Union Bank of India, जो अपनी एफडी स्कीम्स पर निवेशकों को बेहतर और सुरक्षित रिटर्न का मौका दे रहा है। बैंक की एक खास एफडी स्कीम में महज ₹1 लाख जमा कर आप ₹22,239 तक का फिक्स ब्याज कमा सकते हैं।

400 दिनों की FD पर सबसे ज्यादा ब्याज
सरकारी क्षेत्र का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एफडी पर 2.75 प्रतिशत से लेकर 7.05 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। बैंक में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी कराई जा सकती है। यूनियन बैंक की 400 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 6.30 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 6.80 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.05 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, 3 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.00 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 6.50 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 6.75 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है।
₹1 लाख जमा करने पर कितना मिलेगा रिटर्न?
अगर आप सामान्य नागरिक हैं और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 3 साल के लिए ₹1,00,000 की एफडी कराते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹1,19,562 मिलेंगे। इसमें ₹19,562 का फिक्स ब्याज शामिल है।
वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि में ₹1,21,341 मिलेंगे, जिसमें ₹21,341 का ब्याज होगा।
अगर निवेशक अति वरिष्ठ नागरिक हैं, तो 3 साल बाद उन्हें कुल ₹1,22,239 मिलेंगे। यानी ₹1 लाख पर ₹22,239 का सुनिश्चित ब्याज।
निवेशकों के लिए क्यों है खास?
रेपो रेट में कटौती के दौर में भी यूनियन बैंक की ये एफडी स्कीम सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न का विकल्प बनकर उभरी है, खासतौर पर वरिष्ठ और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine