जनता से की अपील : चुनाव आए तो सोच-समझ कर अपना जनप्रतिनिधि चुनें
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की नेता और प्रवक्ता जूही सिंह ने मथुरा की सांसद और फिल्मी दुनिया में ड्रीमगर्ल के नाम से मशहूर रहीं हेमा मालिनी के लापता होने वाले पोस्टरों पर बोलते हुए कहा कि यह पोस्टर किसने लगवाए वह तो उनको संज्ञान नहीं है।
पर, चुनाव के अलावा मथुरा की सांसद जी अपने संसदीय क्षेत्र में कभी जाती नहीं है। इसमें कहीं न कहीं कुछ सच्चाई है। जब हमारी समाजवादी सरकार है तो उन्होंने कई काम हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर सेंक्शन कराए थे। जो काम हुए भी थे। वो बताएं कि कितने बिजलीघर लगाए, जलभराव की समस्या दूर क्यों नहीं हुई है, कितना रोजगार दिया है। सड़क का क्या विकास हुआ है। महिला सशक्तिकरण के लिये क्या काम किया है। इसलिये जब चुनाव आए तो जनता सोच समझ कर अपना जनप्रतिनिधि चुने। सवाल पूछें और अपना जनप्रतिनिधि उसे चुने जो संसदीय क्षेत्र में काम कर सके। उनको फोटो आपरेचुनिटी अधिक लगी रहती है।