सपा सांंसद ने कहा सामूहिक नमाज से भागेगा कोरोना

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क का दावा है कि मस्जिदों में नमाज पढऩे से ही कोरोना भागेगा। अगर इससे निजात पानी है तो सरकार को मस्जिदों में नमाज की इजाजत देनी चाहिए।

बर्क का दावा है कि मस्जिद में सामूहिक नमाज पढऩे से कोरोना वायरस भाग जाएगा। अगर देश से कोरोना भगाना है तो सरकारों को मुस्लिमों को मस्जिदों से नमाज अदा करने की इजाजत देनी चाहिये वह ईद- उल-जुहा पर इस काम को शुरू कराने की इजाजत चाहते हैं।

उन्होंने ईद -उल -जुहा के त्योहार के मौके पर मस्जिदों व ईदगाह में मुस्लिमों की सामूहिक नमाज पर पाबंदी को गलत बताया और कहा कि सरकार मस्जिद और ईदगाह में मुस्लिमों के नमाज करने पर लगी पाबंदी को हटाए, क्योंकि जब देश के सभी मुस्लिम मस्जिदों में नमाज पढ़ेंगे तभी यह मुल्क बचेगा। सांसद ने यह भी दावा किया कि जब तक देश के सारे मुस्लिम मस्जिदों में नमाज अदा नहीं करेंगे, कोरोना महामारी को भगाया नहीं जा सकता।