देशभर में लगातार कोरोना का कहर जारी है, हर दिन संक्रमण के सारे रिकॉर्ड टूट रहे है। सरकार के सारे दावे धाराशाही होते दिखाई दे रहे है। कोरोना महामारी के प्रकोप से हालात बद से बदतर होते जा रहे है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान सामने आया है, सोनिया ने मोदी सरकार को कोरोना से जारी जंग में अहम सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी से देश की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गयी है और सरकार के लिए इससे निपटना कठिन हो रहा है इसलिए हालत को नियंत्रित करने के लिए तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए।

बता दें कि सोनिया गांधी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के विकराल रूप के समक्ष व्यवस्था चरमरा गई है और सरकार स्थिति से निपटने में सफल नहीं हो पा रही है। उन्होंने आगे कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महामारी से निपटने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए और कोरोना से कैसे मुक्ति मिले इस बारे में सब की राय ली जानी चाहिए क्योंकि महामारी से अब जो स्थिति पैदा हो गयी है उससे सामूहिक रूप से ही इस निपटा जा सकता है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस महामारी का मुकाबला सामूहिक रूप से ही किया जा सकता है इसलिए ठोस रणनीति अपनाने के लिए और सामूहिक रूप से कदम उठाने के लिए संसद की स्थाई समिति की बैठक भी बुलाई जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: कोरोना मरीजों के लिए खतरा बनी एक और नई बीमारी, आठ लोगों की निकालनी पड़ी आंख
सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना को लेकर जो हालात पैदा हुए है उसको लेकर संसद की स्वास्थ्य मंत्रालय से संबद्ध स्थायी समिति ने पहले ही चेतावनी दे दी थी लेकिन सरकार ने समिति की चेतावनी को नजरअंदाज किया जिसके कारण यह संकट पैदा हुआ है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine