देश में कोरोना महामारी का तांडव लगातार जारी है, बढ़ते संक्रमण के चलते अदालत की सुनवाई, जरुरी मामलों पर फैसले, राजनीतिक दलों की बैठक और संवाद समेत कई मीटिंग्स ऑनलाइन और वर्चुअल माध्यम से हो रही है। इस बीच कई बार तकनीकी समस्याओं की वजह से कुछ दिक्कतें आ जाती है। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ कि सुप्रीम कोर्ट को कोरोना और वैक्सीन को लेकर चल रही सुनवाई ही टालनी पड़ गई। ये मामला सुप्रीम कोर्ट और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से जुड़ा हुआ है।
अचानक सुनाई देने लगा सोनिया गांधी का भाषण
दरअसल सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का भाषण सुनाई देने लगा। मिली जानकारी के अनुसार सुनवाई के दौरान तकनीकी दिक्कत आ रही थी। जज और वकीलों के कनेक्शन डिस्कनेक्ट हो रहे थे। इसी दौरान अचानक सोनिया गांधी का कोरोना पर भाषण सुनाई देने लगा, जिसे सुनते ही सब हंस पड़े।
दरअसल ऐसा हुआ कि अदालत में वैक्सीन की नीति पर सुनवाई शुरू ही होने वाली थी, तभी कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को फोन कर उन्हें कंट्रोल रूम को अनम्यूट करने के लिए कहा। इसके बाद पूर्व वित्त मंत्री और वकील पी चिदंबरम ने भी खुद को अनम्यूट करने के लिए कहा और उसी दौरान सोनिया की आवाज सुनाई देने लगी, जो कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात पर चर्चा कर रही थीं। इसके बाद कपिल सिब्बल ने ने सोनिया गांधी के भाषण को बंद कराया।
यह भी पढ़ें: मंथन के दौरान कांग्रेस पार्टी को याद आया एक और चुनाव, कर दिया बड़ा ऐलान
गुरुवार तक के लिए टल गई सुनवाई
बता दें सुप्रीम कोर्ट में कोविड-19 प्रबंधन से संबंधित स्वत: संज्ञान लिये गये मामले में तकनीकी गड़बड़ी के कारण सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। न्यायालय ने कहा कि इस मामले में अब 13 मई को सुनवाई की जाएगी। जस्टिस धनन्जय वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस एल. नागेश्वर राव और जस्टिस एस रविन्द्र भट्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने कहा , ‘आज हमारा ‘सर्वर’ काम नहीं कर रहा। हम न्यायाधीशों ने इस पर चर्चा की और मामले की सुनवाई गुरुवार को करने का फैसला किया है।’